- ( ग्वालियर ) 66 वार्डों चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

ग्वालियर ( ईएमएस ) | लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसमें आज शहर के सभी 66 वार्डो में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 15 प्रचार वाहनों के माध्यम से गली-गली एंव मौहल्लों में जाकर मतदाताओं को 7 मई को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही ‘‘चलें बूथ की ओर’’ अभियान अंतर्गत ग्वालियर 15 विधानसभा के विविध मतदान केंद्रों पर स्व सहायता समूह की बहनो द्वारा मतदाताओं के साथ संगोष्ठी, संगीत, रैली, पम्पलेट एवं पीले चावल देकर 7 मई को मतदान करने की अपील की गई। साथ ही ग्वालियर 17 विधानसभा के विविध मतदान केंद्रों एवं मतदान केंद्र 283-286 नाका चंद्रवदनी घर-घर संवाद एवं मतदाताओं को पीले चावल देकर 7 मई को मतदान करने की अपील की गई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag