- मेडिकल सुविधा सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं कराई उपलब्ध

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने उत्साह से रवाना हुए मतदान दल, कलेक्टर-एसपी ने निरीक्षण कर दी शुभकामनाएं जिला प्रशासन द्वारा पेयजल, छायादार टेंट, हेल्प डेस्क, (सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये 04 गुना संसदीय क्षेत्र के विस 28-बमोरी व 29-गुना तथा 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के विस 30-चांचौड़ा व 31-राघौगढ़ में 7 मई को मतदान होना है। सोमवार को मतदान दलों के लिए सामग्री का वितरण 04-गुना संसदीय क्षेत्र की विधानसभा 28-बमोरी एवं 29-गुना (अ.जा.) के लिए शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना एवं 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र की विधानसभा 30-चांचौड़ा एवं 31-राघौगढ़ के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक राघौगढ़ से किया गया। 04-गुना संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी के 277 मतदान दल, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (अ.जा.) के 268, तथा 20 लोकसभा क्षेत्र के विस 30-चांचौड़ा के 282 एवं विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ के 272 मतदान दल के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3 व अतिरिक्त मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं सुरक्षा बल सहित मतदान दल सकुशल जिले के 1099 मतदान केंद्रों के लिए सोमवार को मतदान कराने हेतु रवाना हो गये हैं। मतदान प्रक्रिया पर 110 सेक्टर अधिकारी एवं 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेगें नजर मतदान दिवस को मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने एवं रिपोर्टिंग के लिए नियुक्त किये गये 110 सेक्टर अधिकारी एवं 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं, जो निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केद्रों पर सतत भ्रमण करेंगे और वस्तुस्थिति से संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराएंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा भी प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए सुरक्षा बलों की व्यवस्था की गयी है, जो आज मतदान दल के साथ निर्धारित वाहन में बैठकर रवाना हो गये हैं। इसी तरह सेक्टर मजिस्ट्रेट भी कानून व्यवस्था की दृष्टि से नियुक्त किये गये हैं, जो क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और शांतिपूर्णं मतदान संपन्न करायेंगे। इसी तरह पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस अधिकारियों की मोबाइल वैन भी क्षेत्र में सतत भ्रमण करेंगी और शांतिपूर्णं मतदान कराने में सहयोग करेंगे। सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह द्वारा पीजी कॉलेज गुना स्थित सभी मतदान वितरण सामग्री स्थल का मुआयना किया और संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और मतदान के दिन वापस आने वाले मतदान दलों से संबंधित सामग्री वापसी हेतु बनाये गये काउंटर व्यवस्था का मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण हुआ और सामग्री को मिलान कर क्रमानुसार चुनाव सम्पन्न कराने पूर्ण उत्साह से अपने अपने मतदान केन्द्र के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सामग्री वितरण का निरीक्षण सोमवार को सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं एसपी संजीव कुमार सिन्हा द्वारा आज सामग्री वितरण स्थल शासकीय पीजी कॉलेज गुना एवं शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज राघौगढ़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदानकर्मियों का फूल माला से सम्मान कर निर्धारित मतदान केन्द्र की ओर शुभकामनाएं देकर रवाना किया। पेयजल, छायादार टेंट, हेल्प डेस्क, मेडिकल सुविधा सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं कराई उपलब्ध कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आज मतदान दलों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक प्रबंध किये गये। वितरण स्थल पर पेयजल, फूड काउंटर, मेडिकल काउंटर लगाये गये, ताकि मतदान दलों को सामग्री प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो। आज विधानसभा बमोरी के मतदान दलों के लिए वाहन संजय गांधी स्टेडियम से रवाना हुए एवं विधानसभा गुना के लिए वाहन सर्किट हाउस कृषि फॉर्म, आकाशवाणी रोड से रवाना हुए। विधानसभा चांचौड़ा एवं राघौगढ़ के लिए वाहन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, राघौगढ़ पार्किंग स्थल से रवाना हुए। सभी वाहनों पर मतदान दलों के लिए रूट चार्ट चस्पा किए गए, जिन पर मतदान केंद्र उल्लेखित किया गया। मतदान दिवस के लिये सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक किए प्रबंध सोमवार को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना अंतर्गत शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना से विधानसभा क्षेत्र 28 बमोरी एवं 29-गुना तथा 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र की विधानसभा 30-चांचौड़ा एवं 31-राघौगढ़ के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक राघौगढ़ से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान सशस्त्र एवं पुलिस बल की निगरानी में मतदान दलों को रवाना किया गया। सामग्री वितरण के दौरान जिपं सीईओ प्रथम कौशिक, एडीएम अखिलेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिया फातिमा सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag