- केजरीवाल ने फ्री बिजली, पानी, शिक्षा समेत कई सुविधाएं दीं वक्त आ गया है कर्ज उतारने का

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के छतरपुर और मेहरौली विधानसभा में जेल का जवाब वोट से कैंपेन के तहत संकल्प सभा की। यहां से इंडिया गठबंधन के आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में आयोजित सभा में भारी तादात में मौजूद लोगों ने जेल का जवाब वोट से देने की शपथ ली। इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा, महिलाओं के लिए बस में सफर समेत कई सुविधाएं देकर अपना फर्ज निभाया है। अब दिल्ली की जनता अपना धर्म निभाने के लिए तैयार है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> 25 मई को लोग अपने वोट की ताकत से भाजपा की सत्ता की ताकत का मुकाबला करेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों ने दो बार वोट देकर भाजपा का सांसद बनाया, लेकिन कोई काम करने नहीं आया। इसलिए लोग नराज हैं। संकल्प सभाओं में आ रही भीड़ बता रही है कि दिल्लीवाले इस बार काम करने वाला सांसद चुनने जा रहे हैं। गोपाल राय ने कहा कि पूरे देश में किसको वोट देना चाहिए, इस पर चर्चा तेज हो गई है। दिल्ली में 25 मई को होने वाले चुनाव में फैसला होगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। भाजपा ने दस साल में दिल्ली की जनता के लिए कुछ नहीं किया। आज फिर भाजपा के प्रत्याशी और नेता आपके बीच आ रहे हैं। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> जब लोग उनसे उनका काम पूछते हैं तो भाजपाई कहते हैं कि अबकी बार 400 पार। भाजपा के पास महंगाई, बेरोजगारी का कोई जवाब नहीं है। किसानों पर लाठी क्यों बरसाई तो उसका जवाब नहीं है। महिला पहलवानों के साथ दरिंदगी करने वाले के बेटे को भाजपा ने टिकट दिया। भाजपाई कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार और देश के लोग कह रहे हैं कि अबकी बार भाजपा की हार। अब जनता सवाल पूछने लगी है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag