- -प्रदेश की 8 लोकसभा सीटें बची हैं मतदान के लिए...हीट वेव के साथ गर्मी बनेगी चुनौती

मतदान प्रतिशत बढऩे के बाद अब चौथे चरण का टारगेट भोपाल । प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान निपटने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस ने चौथे और अंतिम चरण की 8 सीटों पर तैयारी शरू कर दी है, जहां 13 मई को मतदान होना है। हालांकि गर्मी दोनों ही दलों के लिए चुनौती साबित हो सकती है, जिसके चलते मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का टारगेट पूरा करना मुश्किल हो सकता है। इंदौर में भाजपा पहले 8 लाख का लक्ष्य लेकर चल रही थी, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के पाला बदलने के बाद लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है। अब लगातार बड़े नेताओं की सभा करने की तैयारी भी की जा रही है। चौथे चरण में मालवा-निमाड़ की इंदौर सहित देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा की लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इंदौर में पिछले लोकसभा चुनाव में 69 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ था, जिसमें से लालवानी को साढ़े पांच लाख से अधिक वोटों से कांग्रेस के पंकज संघवी से बढ़त मिली थी। भाजपा ने इसे बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा है, ताकि भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटों से जीत दिलाकर इंदौर में हुए ऑपरेशन लोटस की सफलता बताई जा सके। कल हुए तीसरे चरण के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढऩे से नेताओं की बांछें खिल गई हैं, क्योंकि जहां-जहां मतदान हुआ वहां गर्मी का असर था। इसी को लेकर अब इंदौर सहित आठों लोकसभा सीटों पर तैयारी की जा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों में हीट वेव की आशंका भी जताई है। ऐसे में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना चुनौती साबित हो रहा है। कई नेता पहुंचेंगे प्रचार करने इंदौर जैसी लोकसभा सीट पर फिलहाल कोई मुकाबला नहीं है। बावजूद इसके भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कम मतदान की आशंका के चलते 8 लाख का टारगेट पूरा नहीं होने पर शंका जताई है। संगठन भी इस काम में लगा हुआ है। प्रदेश की दूसरी सीटों पर मतदान समाप्त होते ही इंदौर लोकसभा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जैसे नेताओं की सभा की डिमांड भेजी गई है। वहीं कांग्रेस का प्रत्याशी मैदान में नहीं होने के चलते कांग्रेस ने कोई प्लान नहीं बनाया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag