- पीएम मोदी ने जहां किया प्रचार, वहां अधिक मतदान

- पीएम मोदी ने मप्र के कई लोकसभा क्षेत्रों में की सभा भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरे चरण की चार लोकसभा सीटों में प्रचार किया। इनमें सर्वाधिक 72.65 प्रतिशत मतदान बैतूल लोकसभा सीट में हुआ। वह जिन विधानसभा सीटों में गए, अधिकतम मतदान 68 प्रतिशत तक पहुंचा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खिलचीपुर (राजगढ़ लोकसभा सीट) और अशोकनगर (गुना लोकसभा सीट) में प्रचार किया। दोनों जगह मतदान प्रतिशत क्रमश: 75.39 और 71.95 रहा। विधानसभा की बात करें तो खिलचीपुर में 76.77 और अशोक नगर में 73.86 प्रतिशत निर्वाचकों ने मताधिकार का उपयोग किया। कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने भिंड में सभा की थी, जहां तीसरे चरण में सबसे कम 54.87 प्रतिशत मतदान रहा। मुरैना में पहले प्रधानमंत्री और बाद में प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा हुई जहां 58.22 प्रतिशत ने मतदान किया। दरअसल, प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की छह सीटों पर वर्ष 2019 की तुलना में इन सीटों पर हुए औसत मतदान से 7.48 प्रतिशत और दूसरे चरण में 9.03 प्रतिशत की गिरावट आई थी। 19 मई को पहले चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद से ही प्रदेश में हुई सभाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया। भाजपा-कांग्रेस ने भी की मतदान की अपील कांग्रेस से राहुल गांधी, प्रियंका और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी मतदाताओं से अपील की और कार्यकर्ताओं को लगाया। निर्वाचन आयोग ने चलें बूथ की ओर अभियान चलाया। इसका परिणाम यह रहा कि तीसरे चरण में पहले दो चरणों की तरह गिरावट नहीं आई। मतदान प्रतिशत 2019 के औसत 66.63 प्रतिशत से लगभग 0.58 प्रतिशत ही कम रहा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिंरोज (सागर लोकसभा सीट) में प्रचार किया था। सागर लोकसभा सीट में 65.19 और सिंरोज विधानसभा सीट में 70.07 प्रतिशत मतदान रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में सागर में 65.51 और सिंरोज में 68.72 प्रतिशत निर्वाचकों ने मत दिया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag