- -भाजपा बोली- 29 में से एक भी सीट नहीं जीत रही कांग्रेस

चौथे चरण में कांग्रेस का 7 सीट जीतने का दावा भोपाल । लोकसभा चुनाव 2024 के पहले, दूसरे तीसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान समाप्त हो गया है। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। कांग्रेस अब चौथे चरण की तैयारी में जुट गई है। मप्र में 8 सीटों पर चुनाव होगा। जिसको लेकर कांग्रेस ने दावा किया है कि वह सात सीटें जीतेगी। दरअसल, चुनाव के चौथे चरण को कांग्रेस जी जान से जुटी है। चौथे चरण को लेकर कांग्रेस ने 8 लोकसभा सीटों में से 7 सीट जीतने का दावा किया है। कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि मालवा निमाड़ की सीट कांग्रेस जीत रही है। आठ में से 7 सीट कांग्रेस की मतदाताओं के रुझान से समझ आ रहा है। वहीं कांग्रेस के इस दावे भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता मिलन भार्गव का कहना है कि कांग्रेस 29 में से एक भी सीट नहीं जीत रही है। कांग्रेस में न कैंडिडेट का मन है, न कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने कहा किस कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन के लिए कांग्रेस इस तरह के बयान देकर असफल प्रयास कर रही है। 13 मई को होगा मतदान गौरतलब है कि चौथे चरण में प्रदेश के आठ लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार 13 मई को मतदान होना है। इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा शामिल है। चौथे चरण के लिए सोमवार 13 मई को मतदान होगा है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास में 8 कैंडिटेट, उज्जैन में 9 उम्मीदवार, मंदसौर में 8 अभ्यर्थी, रतलाम में 12 प्रत्याशी, धार में 7 उम्मीदवार, इंदौर में 14, खरगौन में 5 और खंडवा में 11 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रह गये हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag