- हेड ने अभिषेक की प्रशंसा करते हुए उसे भारतीय क्रिकेट के लिए एक शानदार प्रतिभा बताया

हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने युवा अभिषेक शर्मा की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन प्रतिभा है। हेड ने इस सत्र में अभिषेक के साथ आक्रमक शुरुआत करते हुए कई अहम पारियां खेली हैं। हेड ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 30 गेंद में नाबाद 89 और अभिषेक ने 28 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये थे। इन दोनो ने 166 रन का लक्ष्य 9.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। यह पुरूषों के टी10 क्रिकेट में दस ओवरों में बनाया एक रिकॉर्ड स्कोर है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> हेड ने इस मैच के बाद कहा, ‘अभिषेक के साथ साझेदारी शानदार रही। साथ ही कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छी प्रतिभा है। हमारे बीच काफी अच्छा तालमेल था और उसके साथ खेलने में बहुत आनंद आया। वह काफी ऊर्जावान है और अपने खेल को सजग रहता है। हेड ने आईपीएल की 11 पारियों में ही 533 रन बना दिये हैं। ऐसे में अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप के लिए उन्हें अभ्यास का भी अच्छा अवसर मिला है। इसी को लेकर हेड ने कहा कि इससे वेस्टइंडीज में बेहतर प्रदर्शन की गारंटी नहीं मिलती है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> हेड ने कहा, ‘आप हमेशा लगातार अच्छा खेलना चाहते हैं। अच्छा खेलकर सुखद अनुभव होता है पर इससे ये नहीं कहा जा सकता कि वेस्टइंडीज में भी अच्छा ही खेली पायंगे पर आत्मविश्वास जरुर बढ़ेगा। साथ ही कहा कि वेस्टइंडीज में स्पिनरों को खेलना आसान नहीं होगा। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag