- नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अल्का सिनेमा के सामने, वार्ड नं. 08

निगम ने 7 हजार रूपये का किया कैरिंग चार्ज जयपुर नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सतर्कता शाखा की टीम के द्वारा , परशुराम सर्किल के चारों ओर, मन्दिर मोड़ सर्किल विद्याधर नगर के चारों ओर, एसएमएस अस्पताल के आसपास व श्योपुर रोड़ पर यातायात विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही, रामपुरा रोड़ से मंगलम तक एवं वीटी रोड़ मानसरोवर तक अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 7 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज कर 4 केन्टर सामान जब्त किया। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अल्का सिनेमा के सामने, वार्ड नं. 08, परशुराम सर्किल के चारों ओर, मन्दिर मोड़ सर्किल विद्याधर नगर के चारों ओर, एसएमएस अस्पताल के आसपास व श्योपुर रोड़ पर यातायात विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही, रामपुरा रोड़ से मंगलम तक एवं वीटी रोड़ मानसरोवर अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया कार्यवाही के दौरान 04 केन्टर सामान जप्त कर गोदाम में भिजवाया गया तथा मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 7 हजार रुपये का केरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag