- परीक्षण उपरांत हेल्थ कार्ड भी दिया जा रहा है। बच्चों के टीकाकरण के साथ साथ बी सी जी का टीका 60

हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण- टीकाकरण शुरू - 13 मई के बाद जिला अस्पताल में सुविधा, यात्रा पर जा रहे 1100 जायरीन भोपाल )। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हज यात्री दल का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। यह चिकित्सकीय दल 13 मई तक सिंगारचोली एयरपोर्ट रोड स्थित हज हाउस में यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण करेगा। 13 मई के बाद टीकाकरण से वंचित हज यात्रियों के लिए जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> हज यात्रियों को मेनेनजाइटिस एवं पोलियो के टीके लगाए जा रहे हैं। 60 वर्ष से अधिक लोगों को इन्फ्लूएंजा का टीका भी लगाया जा रहा है। वयस्क बीसीजी टीकाकरण, जापानी इंसेफेलाइटिस एवं अन्य नियमित टीकाकरण भी किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार हज यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया जा रहा है। साल से अधिक उम्र के लोगों, टीबी के पांच साल पुराने रोगियों, मधुमेह रोगियों समेत छ: विभिन्न श्रेणियों के लोगों को लगाए जा रहे हैं। इस साल भोपाल से लगभग 1100 नागरिक हज यात्रा पर जा रहे हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण और विभाग द्वारा नि:शुल्क किया जे रहा है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag