- अधिकारियों को नहीं पता कितनी सीटों पर होना ऐडमिशन

- निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा के लिए हुआ दस्तावेजों का सत्यापन भोपाल (ईएमएस)। नि:शुल्क शिक्षा अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन गुरूवार को हो गया। 11 मार्च को राज्य शिक्षा केंद्र लॉटरी के माध्यम से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी करेगा, लेकिन अभी तक प्रदेश व जिले में कितनी सीटों पर एडमिशन होना है, इसकी जानकारी अधिकारियों को नहीं है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> राज्य शिक्षा केंद्र के अंतर्गत निजी स्कूलों में आरटीई के तहत जरूरतमंद परिवार के के नन्हे बच्चों की नि:शुल्क एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है, हमेशा से एडमिशन प्रक्रिया में अभिभावक स्वयं को कुंठित महसूस करते हैं। दस्तावेजों की झंझट के साथ आवेदन भरने की प्रक्रिया को आम व्यक्ति परेशान ही नजर आता है, वही इस बार पहले 1 मार्च फिर 5 मार्च दो बार आवेदन जमा करने की तारीखो को आगे बढ़ाया गया। सर्वर डाउन के कारण कई रह गए वंचित yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> ऑनलाइन आवेदन जमा करने में कई अभिभावक परेशान होते रहे, एमपी ऑनलाइन के चक्कर काटते रहे। सर्वर डाउन और नेट की स्पीड न मिलने के कारण सैकड़ों की संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के आवेदन नहीं भर पाए, वहीं आवश्यक दस्तावेज के अभाव और समग्र आईडी में केवायसी नहीं होने से भी बड़ी संख्या में अभिभावक मायूस नजर आए। विनोद / 09 मई 24

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag