- जयपुर एयरपोर्ट से 9 महीने का मासूम मिला अपहरण करता गिरफ्तार

जयपुर एयरपोर्ट से 9 महीने का मासूम  मिला अपहरण  करता गिरफ्तार

जयपुर राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट थाने इलाके से 9 महीने के बच्चे को 72 घंटे के बाद बरामद कर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहरण के मामले में आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने संतान की लालसा में मासूम बच्चे का अपहरण किया था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार दंपति रमेश और पायल के कोई भी बच्चा नहीं था। दोनों की शादी को 7 साल हो चुके थे। रमेश ने 2-2 शादियां की थीं। पहली पत्नी की 4 बेटियां लेकिन बेटा नहीं था बेटे की चाहत में रमेश ने नाता प्रथा से पायल से शादी कर ली, लेकिन पायल को भी 7 साल बीत जाने के बाद भी कोई लड़का नहीं हुआ। इतना ही नहीं रमेश ने आईवीएफ तकनीक से भी बच्चा करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। ऐसे में बेटे की चाहत में रमेश और उसकी पत्नी पायल ने बच्चे का अपहरण करने का प्लान बनाया। योजना के तहत दोनों जयपुर के दुर्गापुरा आए। पुलिया के नीचे यहां पर कुछ बच्चे खेल रहे थे। 15 दिन तक पत्नी पायल ने रेकी की। कुछ बच्चों के मां-बाप से अपनी जान पहचान भी बनाई। मौका देखकर जैसे ही बच्चों से मां-बाप की नजर हटी तो पायल और रमेश एक बच्चे का अपहरण कर बाइक पर ले गए। बच्चा चोरी करने के लिए रमेश ने बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। ताकि पुलिस उसे पकड़ ना सके। रमेश अपने मंसूबे में कामयाब हो गया। जयपुर से बच्चे का किडनैप करके दोसा ले जाकर बच्चे को किराए के मकान में छुपा दिया। पारंपरिक पुलिसिंग और तकनीकी टीम की मदद से रमेश और पायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । बेटे की लालच में अपनी खुशी के लिए रमेश और पायल ने जुर्म का रास्ता अख्तियार कर लिया और दूसरे की कोख से जन्मे बच्चे को उसकी मां से जुदाकर खुशियां छीनने का प्रयास किया, लेकिन दोनों अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए और सलाखों के पीछे पहुंच गए। डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट इलाका स्थित दुर्गापुरा पुलिया के पास से 9 महीने के मासूम बच्चे का अपहरण हुआ था। मासूम बच्चा अपने माता-पिता के साथ खेल रहा था। अचानक से एक महिला आई और बच्चे का अपहरण कर ले गई। दिनदहाड़े हुई बच्चों की अपहरण की घटना के बाद पूरे जयपुर शहर में हड़कंप मच गया। बच्चे की तलाश में कमिश्नरेट की 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम को लगाया गया। पुलिसकर्मियों ने बच्चे की तलाश में 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन 72 घंटे तक बच्चे और अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार तकनीकी टीम और पारंपरिक पुलिसिंग की मदद से पुलिस को बच्चे के दौसा ले जाने की जानकारी मिली। पुलिस की टीम दौसा पहुंची और बच्चे का अपहरण करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से अपहरण किए गए 9 महीने के मासूम को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag