Jaipur News: राजस्थान के ज्यादातर क्षेत्रों में आज बारिश का अलर्ट जारी है। इनमें सवाई माधोपुर में बहुत तेज बारिश और दौसा-टोंक में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जयपुर में भी बुधवार की शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई। शहर के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रही।
इससे पहले राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मंगलवार को अच्छी बारिश हुई। अलवर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर क्षेत्र में एक से दो इंच तक पानी गिरा। पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जैसलमेर, जोधपुर के एरिया में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। बारिश होने से पश्चिमी राजस्थान के शहरों में तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
मानसून की अब तक की स्थिति को देखे तो पूरे प्रदेश में सामान्य से दो फीसदी कम बारिश हुई है। राज्य में एक जून से 23 जुलाई तक औसत बरसात 167.4एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 163.3एमएम बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में गंगापुर सिटी में 34, अलवर के थानागाजी में 19, किशनगढ़ बास में 22, अजमेर के सेवर में 14मिमी बरसात दर्ज की गई।