Jaipur News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट कस्बे में देवली गांव में बीती रात बिजली तार टूट कर गिरने से घर में करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने मां-बेटी की मौत हो गई. दोनों का शव सुबह सीढ़ियों से बरामद हुआ।
मृतका मां राजेश्वरी व पुत्री ज्योति घर में अकेली थी अचानक धमाका हुआ, जिसे देखने दोनों मां-बेटी छत पर चढ़ी और सीढ़ियों पर फैले करंट की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि मृतका राजेश्वरि के पति काफी समय पहले ही स्वर्गवास हो चुके है. मृतका का एक बेटा भी है जो किसी काम से कोटा गया हुआ था. बताया ये भी जा रहा है कि ऊपर छत का काम चल रहा था बारिश भी हो रही थी। इसके चलते सीढ़ियों पर पानी फैला हुआ था. ऐसे में टूटकर गिरे तार के करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत गई. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया. वहीं, सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मकान का दूसरी मंजिल निर्माण कार्य चल रहा था, ज़िसके बिलकुल पास ही विद्युत पोल लगा हुआ है तेज बारिश के हुई, जिससे पोल की बिजली लाइन टूट कर मकान पर गिर गई, ज़िसके चलते मकान मे करंट फ़ैल गया.
मकान में विधवा राजेश शर्मा(43) और बेटी ज्योति(21) साल सो रही थी जो करंट की चपेट मे आ गई. सुबह लोगों ने मकान के अंदर सीढ़ियों पर दोनों के शव देखे, ज़िसके बाद तहसीलदार राहुल वर्मा, चेचट एसएचओ मनसीराम बिश्नोई और विद्युत अधिकारी मौक़े पर पहुँचे. जहाँ ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर आक्रोश जताया।