आगरा में एक युवक हाथ में बोतल लेकर रेलवे लाइन पर लेट गया। ट्रेन चालक ने अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचा ली। हालांकि, ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। वह ट्रेन के नीचे फंस गया। लोगों ने उसे बाहर निकाला तो उसके शरीर पर कई जगह चोटें थीं। इसका वीडियो भी वायरल हुआ।
यूपी के आगरा के शमसाबाद में एक युवक हाथ में बोतल लेकर आगरा-इटावा रेलवे लाइन पर लेट गया। अचानक युवक को ट्रेन के आगे लेटने से कोई नहीं रोक सका। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, ट्रेन ट्रैक पर आ गई। हालांकि, इटावा की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने युवक को लेटा देखकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। फिर भी ट्रेन युवक के ऊपर से गुजर गई। युवक ट्रेन में फंस गया। लोको पायलट ने लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला। युवक के रेस्क्यू का वीडियो वायरल हो रहा है।
आगरा-इटावा रेलवे लाइन शमसाबाद के सुदरई गांव से जा रही है। शुक्रवार की सुबह गांव का ही काली नाम का युवक रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच लेट गया। उस समय इटावा की ओर से पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। युवक को ट्रैक पर देखकर लोको पायलट ने हॉर्न बजाया। लेकिन, युवक नहीं उठा। इस पर लोको पायलट ने युवक को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इसके बाद भी ट्रेन का इंजन युवक के ऊपर से निकल गया। ट्रेन रुकते ही लोको पायलट नीचे उतरा। आसपास के ग्रामीण भी आ गए।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
उन्होंने नीचे देखा तो युवक फंसा हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था और उसके हाथ में बोतल भी थी। युवक ट्रैक पर क्यों लेट गया, इसका पता नहीं चल पाया है। लोगों ने उसे ट्रेन के नीचे से निकालकर बात करने की कोशिश की लेकिन वह कुछ बता नहीं पा रहा था। उसे कई जगह चोटें भी आई थीं। लोगों ने उससे फोन के बारे में पूछा तो उसने सिर हिलाकर कहा नहीं। उसके पास कोई फोन नहीं मिला और न ही वह किसी का नंबर जानता था। पुलिस का कहना है कि उसे उपचार के लिए भेजा गया है। युवक के उपचार के बाद उसके परिजनों की तलाश की जाएगी।