राजस्व अधिकारियों पर किए थे 28 राउंड फायर
Bhopal News: प्रदेश के इंदौर शहर के क्षेत्र भंवरासला में विगत दिनों अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा हटाने गए राजस्व अधिकारियों पर सुरेश पटेल और उसके गार्डों ने 28 राउंड गोलियां चला दी थी। मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने सुरेश पटेल और तीन अन्य आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किए।
यह भी पढ़िए Bhopal News: कल से फिर वर्षा का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद
आज सुबह करीब पांच बजे पटेल के अवैध निर्माणों पर नगर निगम द्वारा रिमूवल की कार्रवाई की गई। बाणगंगा थाना क्षेत्र के भंवरासला में 14 अगस्त को अरबिंदो अस्पताल की जमीन का कब्जा हटाने गए तहसीलदार सैवाल सिंह, नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा और पटवारी मयंक चतुर व प्रदीप सिंह चौहान पर कब्जेदार सुरेश पटेल के गार्डों ने गोलियां चला दी थी। एक के बाद एक 28 राउंड फायर किए गए। मामले में बाणगंगा थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया था।
शनिवार को कलेक्टर सिंह ने सुरेश पटेल, जयदीप, प्रदीप मिश्रा और जयकुमार शर्मा पर रासुका की कार्रवाई की गई। इंदौर नगर निगम के अमले ने शनिवार को पशुओं के लिए बनाए गए अवैध बाड़ों को तोड़ने की कार्रवाई की। लंबे समय बाद नगर निगम ने नगरीय सीमा में पशु पालन के खिलाफ कार्रवाई की। निगम की टीमों ने जोन 21 में तीन स्थानों पर रिमूवल कार्रवाई की गई।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
भवन अधिकारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि 67बी वैशाली नगर गोपुर चौराहे के पास रितेश यादव द्वारा अवैध बाड़े का निर्माण कर लिया गया था। क्षेत्रीय नागरिकों ने भी इसकी शिकायत की थी। इसी जोन में रेत मंडी चौराहा पानी की टंकी के पास तथा कुंदन नगर के पास अहीर खेड़ी में विनोद पाल, सोनू पाल एवं अन्य द्वारा अवैध रूप से पशुपालन हेतु बनाए गए बाड़े को भी हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया। मौके पर उपायुक्त लता अग्रवाल खुद मौजूद रही। बाद में वे अपनी निगरानी में बाड़ों से जब्त किए पशुओं को हातोद स्थित गोशाला में छोड़ने भी पहुंची।