- 'रुक जाना नहीं' समेत राज्य ओपन बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होंगी

'रुक जाना नहीं' समेत राज्य ओपन बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होंगी

मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड और रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। 56 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षाओं में 92 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। ये परीक्षाएं 6 जनवरी तक चलेंगी।अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

राज्य ओपन बोर्ड की परंपरागत 10वीं और 12वीं के तहत 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत दूसरे अवसर की परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 6 जनवरी तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमएसएचएम) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

परीक्षाएं दो बार आयोजित की जाती हैं। मई-जून में आयोजित इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को दूसरा अवसर दिया जाता है। इसमें 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत पहले अवसर में अनुत्तीर्ण होने वाले अधिकांश विद्यार्थी शामिल होंगे।

278 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

 इनमें 10वीं और 12वीं के करीब 81 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा स्टेट ओपन बोर्ड, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई ऑन डिमांड की परंपरागत 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं और अन्य परीक्षाएं भी होंगी। प्रदेश के 56 जिलों में 278 परीक्षा केंद्रों पर करीब 92 हजार विद्यार्थी सभी परीक्षाओं में शामिल होंगे।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

ये परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी। इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड स्टेट ओपन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र

'रुक जाना नहीं' के तहत

10वीं : 39,895

12वीं : 41,760

परंपरागत परीक्षा

10वीं : 3,927

12वीं : 4,248

मदरसा बोर्ड

10वीं : 661

12वीं : 327

'आ लौट चलें'

10वीं : 3577

12वीं : 5033

5वीं : 122

8वीं : 378

सीबीएसई ऑन डिमांड

12वीं : 105

यह भी पढ़िए- छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में खुलेंगे सिम्स, 10 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag