- IRCTC ने दिखाए अश्लील विज्ञापन... रेलवे को घेरने की चाल पड़ी उल्टी, जवाब सुनकर यात्री रह गया हैरान

IRCTC ने दिखाए अश्लील विज्ञापन... रेलवे को घेरने की चाल पड़ी उल्टी, जवाब सुनकर यात्री रह गया हैरान

IRCTC के बुकिंग ऐप पर अश्लील और आपत्तिजनक विज्ञापनों को लेकर शिकायत मिली थी। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर रेल मंत्रालय और IRCTC को टैग कर इसकी शिकायत की, जिस पर भारतीय रेल सेवा ने जवाब दिया।

देशभर में यात्री IRCTC के बुकिंग ऐप का इस्तेमाल कर टिकट बुक करते हैं। कई बार ऐप खोलते समय अश्लील और आपत्तिजनक विज्ञापन दिखाई देते हैं, जिससे बड़ों के सामने शर्मिंदगी महसूस होती है।

 

ऐसे में एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रेल मंत्रालय, IRCTC और पीयूष गोयल को टैग करते हुए इसकी शिकायत की। भारतीय रेल सेवा ने तुरंत इसका जवाब दिया, जो शिकायतकर्ता को आईना दिखाने जैसा था।

यह भी पढ़िए- DURG VSKP Vande Bharat Train: रेलवे चिंतित... दुर्ग-विशाखापट्टनम और नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत में अब 16 की जगह सिर्फ 8 कोच होंगे

अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या वाकई ऐप्स हमें खुद ही ये अश्लील विज्ञापन दिखाते हैं? या फिर गूगल हमें ये विज्ञापन दिखाता है? या फिर इसमें हमारी कोई भूमिका है? आपके इन सवालों का जवाब हम इस लेख में देंगे।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

पढ़ें यूजर ने क्या शिकायत की

ICTC टिकट बुकिंग ऐप पर लगातार अश्लील और आपत्तिजनक विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। यह काफी शर्मनाक और परेशान करने वाला है। रेल मंत्रालय, IRCTC और पीयूष गोयल कृपया इस मामले का संज्ञान लें।

भारतीय रेलवे सेवा का जवाब सुनकर चौंक जाएंगे

भारतीय रेलवे सेवा का जवाब सुनकर आपके सारे सवाल साफ हो जाएंगे। इस मामले में यूजर आनंद कुमार को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा कि IRCTC विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल के विज्ञापन सेवा टूल ADX का इस्तेमाल करता है। ये विज्ञापन यूजर को टारगेट करने के लिए कुकीज का इस्तेमाल करते हैं। विज्ञापन यूजर की हिस्ट्री और ब्राउजर पर सर्च के आधार पर दिखाए जाते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि ऐसे विज्ञापनों से बचने के लिए कृपया सभी ब्राउजर कुकीज और हिस्ट्री को तुरंत डिलीट कर दें।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

रेलवे के जवाब के बाद यूजर ट्रोल

अब यूजर ट्रोल हो रहे हैं, जिसमें एक ने लिखा कि भाई अपने ही जाल में फंस गया। दूसरे ने मजेदार कमेंट किया कि ज्यादा चाटुकारिता करके खुद ही दावत बन गया। अब पूरी दुनिया जानती है कि भाई को मोबाइल पर क्या देखना पसंद है।

यह भी पढ़िए- Squid Game 2: Squid Game के सीजन 2 में दिखेगा खतरनाक गेम, पढ़ें कब और कहां देखें कोरियन शो

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag