- Jagannath Puri Special Train: तीर्थ दर्शन जगन्नाथ पुरी स्पेशल ट्रेन 300 यात्रियों को लेकर होगी रवाना, ओरिजनल आधार कार्ड रखना न भूलें

Jagannath Puri Special Train: तीर्थ दर्शन जगन्नाथ पुरी स्पेशल ट्रेन 300 यात्रियों को लेकर होगी रवाना, ओरिजनल आधार कार्ड रखना न भूलें

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जा रही है। ताजा खबर जबलपुर से है। सोमवार को यहां से तीर्थयात्री जगन्नाथपुर के लिए रवाना होंगे। हालांकि शिरडी दर्शन के लिए अभी इंतजार करना होगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा पर जाने का इंतजार कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जगन्नाथपुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन सोमवार को रात 11:30 बजे जबलपुर से मुख्य रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और रात 11:45 बजे रवाना होगी।

 तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी घोषित कर दी गई है। हालांकि शिरडी दर्शन के लिए जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। यह ट्रेन फरवरी में रवाना होगी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

300 तीर्थयात्रियों को लेकर रवाना होगी

कलेक्टर कार्यालय की धर्मस्व शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथ पुरी स्पेशल ट्रेन जबलपुर से 300 तीर्थयात्रियों को लेकर रवाना होगी। धर्मस्व शाखा के अनुसार योजना के तहत चयनित वरिष्ठ नागरिकों को टिकट प्राप्त करने के लिए उसी सरकारी कार्यालय से संपर्क करना होगा, जहां उन्होंने आवेदन किया था।

यह भी पढ़िए- ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने अबू धाबी में मनाया क्रिसमस, होटल से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

तीर्थयात्रा के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को अपने साथ मूल आधार कार्ड भी साथ रखना जरूरी होगा। अन्य जानकारी के लिए तीर्थयात्री एस्कॉर्ट ट्रैवल इंचार्ज से संपर्क कर सकते हैं। ज्ञात हो कि यह ट्रेन 15 दिसंबर को रवाना होनी थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था।

ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जबलपुर स्टेशन पर हुआ प्रसव

इस बीच रेलवे से जुड़ी जबलपुर से आई एक अन्य खबर में मुंबई से रीवा जा रही महिला को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई। महिला के पति ने रेल मदद पोर्टल के जरिए मदद मांगी। मामला सामने आते ही जबलपुर रेल मंडल की मेडिकल टीम सक्रिय हो गई। ट्रेन आने से पहले ही मेडिकल टीम जबलपुर स्टेशन पहुंच गई।

जहां ट्रेन आने के बाद महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह ट्रेन क्रमांक 02188 के एस-2 कोच की सीट क्रमांक 58 पर यात्री करुणा साकेत (20) यात्रा कर रही थी। वह गर्भवती थी। वह अपने पति और देवर के साथ कल्याण से रीवा जा रही थी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

चलती ट्रेन में गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। तेज दर्द के चलते परिजनों ने रेलवे से चिकित्सा सहायता मांगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) हेमंत पेंद्रे की मदद से तत्काल रेलवे अस्पताल को सूचना दी गई।

यह भी पढ़िए- 9 साल की बच्ची की लाश से हैवानियत, लेकिन कोर्ट ने नहीं दी सजा... कानून की नजर में ये रेप नहीं

चलती ट्रेन में गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। तेज दर्द के चलते परिजनों ने रेलवे से चिकित्सकीय सहायता मांगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) हेमंत पेंद्रे की मदद से तत्काल रेलवे अस्पताल को सूचना दी गई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag