- UP Crime: OYO होटल के कमरे में बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई बेटी, परिजनों ने किया हंगामा

UP Crime: OYO होटल के कमरे में बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई बेटी, परिजनों ने किया हंगामा

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक ओयो होटल में एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई। परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने किशोरी, प्रेमी और होटल मालिक को हिरासत में ले लिया।

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के ओयो होटल में परिजनों ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी, प्रेमी और होटल मालिक को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़िए- मैं भी हूं अंबेडकर: मध्य प्रदेश में 'मैं भी अंबेडकर' मार्च निकालेगी कांग्रेस... शेड्यूल जारी कर बताई पूरी प्लानिंग

थाने में लड़की के परिजनों और लड़के के परिजनों के बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा। गनीमत रही कि थाने में दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे नहीं चले। परिजन कुछ देर बाद लड़की को लेकर थाने से चले गए। उन्होंने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसके बाद पुलिस ने होटल मालिक और लड़की के प्रेमी को जाने दिया।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

मामला भावनपुर थाना क्षेत्र के किला रोड स्थित ओयो होटल का है। सोमवार सुबह 8 बजे किशोरी स्कूल ड्रेस में घर से निकली थी, लेकिन वह पास के गांव के एक युवक के साथ ओयो होटल पहुंच गई। यहां दोनों ने एक कमरा बुक कराया। इस दौरान होटल मालिक ने दोनों से आईडी प्रूफ नहीं लिया। इस दौरान छात्रा के परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी किसी के साथ ओयो रूम में है।

परिजनों ने कमरे से बेटी को बरामद किया

परिजन तुरंत इस बात का पता लगाने ओयो होटल पहुंचे। उन्होंने होटल मालिक से कमरा खुलवाया, जिसमें उनकी बेटी एक युवक के साथ मौजूद थी। यह देख परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवक और होटल मालिक के बीच हाथापाई भी हुई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

युवक के परिजनों को भी थाने बुलाया गया

मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने होटल मालिक, छात्रा और युवक को हिरासत में ले लिया। थाने पहुंचकर युवक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा और उसके प्रेमी के परिजन आमने-सामने आ गए, जिसके चलते थाने में ही खूब हंगामा हुआ। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

पुलिस को नहीं मिली शिकायत

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की के परिजन थाने से बिना कोई शिकायत दिए चले गए। वे अपनी बेटी को बिना किसी कार्रवाई के ले गए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़िए- Maha Kumbh Special Train: मध्य प्रदेश से चलेंगी 48 से ज्यादा कुंभ स्पेशल ट्रेनें, जानें रानी कमलापति-वाराणसी ट्रेन का शेड्यूल और स्टॉपेज

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag