कपड़े की कटिंग और सिलाई के बारे में दी बारीकी से जानकारी
डबरा (बेजोड रत्न)। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं महिलाओं को हितलाभ पहुंचाने के किये चलाई जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय भितरवार पर संचालित सिलाई केंद्र का निरीक्षण करने और सिलाई कार्य मे जुटी समूह की महिलाओं को कपड़े की कटिंग और सिलाई के सम्बंध में जानकारी देने के एवं सिलाई केंद्र का निरीक्षण करने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबन्धक ममता कुशवाह द्वारा किया गया।
महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.......
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एवं नाबार्ड के संयुक्त प्रयासों से नगर भितरवार स्थित ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय पर सिलाई केंद्र का संचालन किया जा रहा है जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के चलते जिला प्रबन्धक ममता कुशवाह द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही समूह की महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि जो मशीनें सिलाई हेतु उपलब्ध कराई गई हैं। वह नाबार्ड के माध्यम से कराई गई है।
आप छोटी सी बचत करके एक अच्छा सा मुनाफा कमा सकती है.......
उपरोक्त सिलाई की मशीनों के माध्यम से आप छोटी सी बचत करके एक अच्छा सा मुनाफा कमा सकती है, वही उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्कूली बच्चो को दी जाने वाली गणवेश की सिलाई का कार्य भी नाबार्ड द्वारा दी गयी मशीनों के माध्यम से जिले भर की समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाना है जिसके सिलाई के एवज में शासन द्वारा जो परितोष निर्धारित किया गया है। वह आपके लाभांश के रूप में मिलेगा इसीलिए उपरोक्त गणवेश की सिलाई शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार करें। इस दौरान भितरवार प्रबन्धक रघुवीर सिंह धाकड़, रजविंदर कौर, रानी खटीक, प्रीति रावत, उषा जाटव, सुनीता, रेणु आई महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!