पुलिस ने अति गंभीर घायलों को त्वरित इलाज के लिए कराया ट्रामा सेंटर में भर्ती
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। पनिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजदूरों को आॅटो में बैठकर घर जाना इतना महंगा पड गया कि आॅटो चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आॅटो को डिवाइडर में दे मारा, जिस घटना में आॅटो में बैठे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस हादसे में एक 18 वर्षीय नवयुवक मजदूर की इलाज के दौरान जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई, घटना 22 फरवरी की रात्रि 10 बजे की है। ट्रामा सेंटर से मिली तहरीर पर पनिहार पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्डम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और परिजन की शिकायत पर आरोपी आॅटो चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मजदूरों को लेकर बंगालीपुरा जा रहा था आॅटो चालक....
थाना प्रभारी पनिहार प्रवीण शर्मा के अनुसार वीरेन्द्र पुत्र नवाव आदिवासी 32 वर्ष बंगालीपुरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हमारे परिवार के सदस्य सभी मजदूरी करते है। मजदूरी करने के बाद अपने गांव बंगालीपुरा जाने के लिए परिवार के सभी मजदूर सदस्य आॅटो क्र. एमपी 07 आर ए 9504 में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे और आॅटो चालक आॅटो को तेज व लापरवाही पूर्वक चला रहा था। जिसके चलते आॅटो सीआरपीएफ गेट क्र. 1 के पास पहुंचा और डिवाइडर से जा टकराया, जिसके चलते आॅटो में बैठे सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और चीख पुकार मच गई।
18 वर्षीय मजदूर की मौत.......
जैसे ही घटना की जानकारी थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा को लगी, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और सभी घायलों को त्वरित इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जिसमें एक 18 वर्षीय मजदूर भूरा पुत्र लीला आदिवासी निवासी बंगालीपुरा की मौत हो गई और इस हादसे में 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें इलाज के दौरान दो लोगों को डॉक्टरों ने घर भेज दिया, 1 मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जिंदगी के लिए लडाई लड रहा है।
रवि पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा.........
पुलिस ने मृतक भूरा के शव का पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस ने वीरेन्द्र पुत्र नवाव आदिवासी की शिकायत पर आरोपी आॅटो चालक के खिलाफ धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आॅटो जप्त कर ली है। वहीं दूसरे हादसे में नयागांव रवि पेट्रोल पंप के सामने 24 फरवरी की रात्रि 7 बजे अज्ञात ट्रक ने एक बाइक सवार में टक्कर मार दी जिसमें पनिहार गांव निवासी बाफिर अली पुत्र उस्मान अली 32 वर्ष घायल हो गया। पुलिस ने बाफिर अली की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना.....
आॅटो चालक की लापरवाही से आॅटो पलटा, जिसमें 4 मजदूर घायल हुए थे, एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आॅटो को जप्त करते हुए चालक के खिलाफ केस पंजीबद्ध कर लिया है।
प्रवीण शर्मा थाना प्रभारी पनिहार