- यह भारत में पहली बार है जब कोई शिक्षा मंत्री तिहाड़ जेल जाएगा: गंभीर

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दोनों ओर से तीखी बयानबाजी की जा रही है जहां एक ओर आम आदमी पार्टी के समर्थक अपने नेता का बचाव करते हुए केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा नेता सिसोदिया और केजरीवाल पर पलटवार कर रहे हैं। अब भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है यह भारत में पहली बार है कि कोई शिक्षा मंत्री तिहाड़ जेल जाएगा। गौतम गंभीर ने सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- यह ओपन एंड शट केस था। उन्हें वह मिलना चाहिए जिसके वो हकदार हैं। यह भारत में पहली बार है जब कोई शिक्षा मंत्री तिहाड़ जेल जाएगा और वो भी शराब घोटाले के मामले में। यह नीति पैसे के दोहन के लिए बनाई गई थी ताकि वह खालिस्तानी की मदद से चुनाव लड़ सकें। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 8 घंटे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद उन्हें सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया था जहां से कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिनों सीबीआई रिमांड पर भेज दिया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag