- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हो रहे है लगातार नवाचार -

इन्दौर इन्दौर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में मतदाता जागरूकता के लिए लगातार नवाचार किये जा रहे है। इसी के तहत महिला मतदाता जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में महिला मतदाताओं को जागरूक करने की अनूठी पहल के तहत श्रीअन्न (मिलेट्स) पर आधारित स्वाद के साथ सेहत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। जिला पंचायत के सीईओ तथा जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में महिला मतदाताओं के लिए गाँव-गाँव में श्रीअन्न (मिलेट्स) पर आधारित स्वाद के साथ सेहत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में महिलाएं हिस्सा ले रही है। इन्हें जहां एक ओर स्वाद के साथ सेहत का महत्व बताया जा रहा है, दूसरी ओर उन्हें लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए मतदान की महत्ता भी बताई जा रही है। महिलाओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे 13 मई को मतदान जरूर करे। उन्हें मतदान की शपथ भी दिलाई जा रही है। श्री अन्न (मिलेट्स) स्वाद के साथ सेहत प्रतियोगिता 2024 में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, रसोइयों, अध्यापकों ग्रामीण महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag