- 5 अप्रैल दिल्ली रैली में पहुंचे किसानों की हुई वापसी

5 अप्रैल दिल्ली रैली में पहुंचे किसानों की हुई वापसी

 मोदी सरकार ने मांगे नहीं मानी तो स्थानीय स्तर पर होगा किसान आंदोलन 
भिण्ड। काफी दिनों से बीते 5 अप्रैल को दिल्ली में रैली  की तैयारी में जुटे किसान मजदूर दिल्ली रैली में शामिल होकर भिंड वापस आ चुके हैं नई दिल्ली रामलीला मैदान में देशभर के लाखों की संख्या में किसान मजदूर झंडे बैनर लेकर  रैली में शामिल हुए रामलीला मैदान में एकत्रित होकर किसान मजदूरों ने मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया इस दौरान किसान मजदूरों द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा किसान मजदूर हित में नीतियां लागू करने की मांग मोदी सरकार से इस दौरान की गई। पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार गोहद मालनपुर झांकरी मौ भिंड से सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए और 4 अप्रैल की रात पातालकोट रेल से दिल्ली पहुंचे 5 अप्रैल सुबह 10:00 बजे रैली के रूप में दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित रैली शामिल हुए दिल्ली रैली में देशभर के लाखों किसान मजदूरों द्वारा हिस्सेदारी की गईथी भिंड जिले से दिल्ली रैली में शामिल किसान मजदूरों का नेतृत्व करते हुए मध्य प्रदेश किसान सभा राज्य उपाध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर किसान सभा कार्यकारी जिला सचिव वीरेंद्र सिंह कुशवाहा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुशवाहा सचिव मुन्ना लाल कुशवाहा कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश बाथम सीटू के नरेंद्र सिंह सेंगर उदय सिंह श्रीवास, लाइक राम कुशवाहा के अलावा महिला समिति से शोभा माहौर अनीता गोस्वामी दलित शोषण मुक्ति मंच से हरगोविंद जाटव ने दिल्ली रैली में शामिल किसान मजदूरों के साथ एकजुटता व्यक्त की इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम किसान मजदूर संगठनों के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया  चार श्रम कोड वापस लेने रोजगार की गारंटी का कानून बनाने मंहगाई रोकने दैनिक वेतन पर कार्यरत श्रमिक कर्मचारियों को 26000 मासिक वेतन देने सहित तमाम किसान मजदूर हित में काम किए जाने की मांग मोदी सरकार से राष्ट्पति को सौंपे ज्ञापन में किसान नेताओं द्वारा की गई रैली में शामिल लाखों किसान मजदूरों के नेताओं ने मंच के माध्यम से मोदी सरकार को चेताया और कहा कि समय रहते किसान मजदूरों के हित में कोई कदम नहीं उठाया तो स्थानीय स्तर पर आंदोलन को तेज किया जावेगा और 2024 में मोदी सरकार को दिल्ली की राजगद्दी से हटाया जावेगा जो किसान मजदूरों की सुनेगा किसान मजदूरों की बात करेगा उसे दिल्ली की राजगद्दी सौंपी जावेगी रैली एवं सभा को तीनों संगठनों के अध्यक्षों में डॉ अशोक धवले(एआईकेएस) डॉक्टर हेमलता (सीटू) ए विजयराघवन (ए आई ए डब्ल्यू)ने अध्यक्षता करते हुए संबोधित किया तीनों संगठनों के महासचिव तपन सेन(सीटू) बीजू कृष्णन( ए आई के एस)तथा वी वैंकट(एआईए डब्ल्यू) ने भी रैली एवं सभा में भाषण दिए इसके अलावा बोले अन्य वक्ताओं में देश के किसान आंदोलन के वरिष्ठ नेता हन्नान मोल्ला भी शामिल थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag