-
गूगल पर हॉस्पिटल सर्च करना पड़ा भारी, सायबर ठगों ने उड़ाया डेढ़ लाख रुपया
उल्हासनगर, । दो महिलाओं को गूगल पर हॉस्पिटल सर्च करना भारी पड़ गया जब सायबर ठगों ने उनके बैंक खाते से करीब डेढ़ लाख रुपया उड़ा लिया. मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप तीन, ओटी सेक्शन परिसर में रहने वाली सुहाना राजेश कुकरेजा (३५) तथा उनकी सहेली शिवानी जयप्रकाश तिवारी ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत मध्यवर्ती पुलिस थाना में दर्ज करवाया है.
शिकायत में उन दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर हॉस्पिटल सर्च किया. सामने से फोन कर खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताकर वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर उसमें अपना डिटेल्स भरने की बात कही और फिर उनके बैंक खाते से रुपया उड़ा लिया.
इस प्रकार सुहाना के खाते से १,००,००० रुपया तथा शिवानी के खाते से ४५ हजार रुपया उन जालसाज़ों द्वारा उड़ाया गया. बहरहाल आगे की जांच पुलिस निरीक्षक (अपराध) सुहास आह्वाड कर रहे हैं.
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!