-
कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में आई महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास मचा हड़कंप
ग्वालियर : मंगलवार को कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में एक पीड़ित महिला ने गले में दुपट्टा डालकर अपना गला कसना शुरू कर दिया। यह देख उसे बचाने के लिए आसपास खड़े लोगों व पुलिस कर्मियों ने उसके हाथ पकड़े और दुपट्टा की पकड़ ढीली की। अचानक गला कसने से महिला बेसुध हो गई। एसडीएम यूनिस कुरैशी ने मामले की जांच की बात कही है।
ग्वालियर के भवनपुरा हस्तिनापुर हाल निवासी मुरार सरोज जाटव पत्नी स्व. शिवराज सिंह ने बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन भवनपुरा गांव में है। जिसको वर्षो से कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर जोता जा रहा है। पति के देहांत होने के बाद वह काफी परेशान है। अपनी पुश्तैनी जमीन को वापस पाने जमीन का सीमांकन कराने के लिए उसने ऑनलाइन आवेदन 25 मई 2023 को किया था।
जब वह तहसीलदार मुरार के पास पहुंची तो उसे यह कहा गया कि आरआई व पटवारी सीमांकन कराएंगे उनसे मिल लो। इसके बाद महिला आरआई से मिली तो उसने बताया कि पटवारी अभी छुट्टी पर है, वो आ जाएंगे तो सीमांकन हो जाएगा। अभी स्पेशल में कराना है तो 25 हजार रुपए सीमांकन की फीस मुझे दे दो। इस पर महिला बताया कि वह एससी से है और विधवा है। उसके पास इतने रुपए नहीं है, जिस पर आरआई ने उसे धमकाया कि पैसे नहीं देगी तो वह जमीन का सीमांकन होने भी नहीं देगा। जिससे महिला बेहद आहत थी।
महिला एक बजे के लगभग कलेक्ट्रेट पहुंची तो यहां अधिकारी कम दिखे, क्योंकि वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सभी व्यवस्थ थे। इस पर महिला ने जोर-जोर से शोर मचाया और दुपट्टे से अपना गला कसना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में महिला का चेहरा लाल पड़ गया और वह नीचे गिर पड़ी। आसपास खड़े लोग और अधिकारी सकते में आ गए।
तत्काल कुछ लोग व एसडीएम के गनर ने महिला के हाथ पकड़े और दुपट्टे की पकड़ ढीली की, जिससे उसे समय रहते बचाया जा चुका। इस दौरान महिला लगभग बेहोशी की अवस्था में पहुंच गई। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो एसडीएम यूनिस कुरैशी ने उससे बात की और उसके मामले की जांच मुरार एसडीएम को सौंपी है। साथ ही उसे आश्वासन दिया है कि यदि तहसीलदार, आरआई या पटवारी ने उससे पैसे मांगे हैं तो कार्रवाई होगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!