- पतंजलि ट्रस्ट में इलाज कराने के नाम पर 27 लाख रुपयों की ठगी में दो गिरफ्तार

पतंजलि ट्रस्ट में इलाज कराने के नाम पर 27 लाख रुपयों की ठगी में दो गिरफ्तार

भोपाल। पतंजलि में इलाज कराने के नाम पर 27 लाख रुपयों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पतंजलि ट्रस्ट हरिद्वार से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर लोगों को चूना लगाया। आरोपी फर्जी वेबसाइट पर पंतजलि के मोनो (लोगो) का इस्तेमाल करते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। 


आरोपियों को बंगाल के 24 परगना जिले के माध्यम ग्राम से दबोचा गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शहर के पिपलानी निवासी संजय कुमार ने 16 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां इलाज के लिए उन्हें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार ले जाना था। इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर उन्हें गूगल सर्च से मिला। जब उन्होंने मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया तो इलाज और जांच के लिए कुछ रुपये एडवांस में जमा करने को बोला गया।


 मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण ठग के बताए गए तीन बैंक खातों में 27 लाख रुपये जमा कराए थे, बाद में और रुपयों की मांग की तब जाकर ठगी का एहसास हुआ और मामले में एफआइआर दर्ज कराई। ठग जिन नंबरों से फोन कर रहे थे, उसकी लोकेशन बंगाल आ रही थी और ठगी की राशि पटना और कोलकाता के बैंक खातों से निकाली जा रही थी। पुलिस ने मोबाइल नंबरों की लोकेशन निकाली तो वह लगातार बदल रही थी।


 बाद में क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम उत्तर 24 परगना बंगाल पहुंची, जहां 72 घंटे तक आरोपितों के घर पर नजर रखी गई। बाद में स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो युवकों को हिरासत में लिया गया। उनकी निशानदेही पर बैंक पासबुक, दो मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड जब्त हुए। आरोपितों के कुछ साथी बिहार के पटना में हैं, जो एटीएम से राशि निकाल रहे थे। उनकी तलाश जारी है। आरोपितों में आकाश कर्मकार और अंकित साव दोनों निवासी माध्यमग्राम जिला उत्तर 24 परगना बंगाल के रहने वाले हैं। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag