- सरकार से बातचीत के बुलावे के बाद दिल्ली आ सकते हैं पहलवान बुलाई मीटिंग

सरकार से बातचीत के बुलावे के बाद  दिल्ली आ सकते हैं पहलवान बुलाई मीटिंग

नई दिल्ली। सरकार की ओर से की गई पहल के बाद सुबह 9 बजे खिलाड़ियों ने मीटिंग बुलाई है। आपसी सहमति के बाद तय करेंगे कि कब सरकार से मिलेंगे। सभी खिलाड़ी सोनीपत में हैं और आज दिल्ली आ सकते हैं। एक महीने से ज्यादा समय से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के मामले में नया मोड़ तब आ गया जब केंद्रीय खेल मंत्री ने बातचीत का न्यौता दिया।


 केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, सरकार पहलवानों से चर्चा के लिए इच्छुक है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है। इसके पहले 3 जून को सरकार की तरफ से डेडलॉक खोलने की कोशिश के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पहलवानों के बीच एक मुलाकात हुई थी।


 भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद के खिलाफ देश के नामी पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप है। इस मामले में दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर भी दर्ज है। इनमें एक एफआईआर में नाबालिग से यौन शोषण का जिक्र है और इस मामले में बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा लगाई गई है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag