-
मुंबई के एक स्कूल में बच्चों को अजान पढ़ाने पर शिवसेना ने किया हंगामा
मुंबई। मुंबई के एक स्कूल में बच्चों को अजान पढ़ाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि शुक्रवार सुबह स्कूल में प्रार्थना के समय बच्चों को अजान पढ़ाया जा रहा था. यह मामला मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली पश्चिम स्थित महावीर नगर का है. घटना की जानकारी होने पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है
. बावजूद इसके शिवसैनिकों का आक्रोश अभी ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा. मिली जानकारी के अनुसार महाबीर नगर एक हिन्दू बाहुल्य इलाका है और यहां कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल में ज्यादातर हिन्दू बच्चे ही पढ़ने आते हैं. आरोप है कि इस स्कूल में कई दिनों से बच्चों को सुबह प्रार्थना के वक्त माइक और स्पीकर लगाकर अजान पढ़ाया जा रहा था. किसी बच्चे के जरिए ही मामले की जानकारी उनके परिजनों को मिली और फिर परिजनों ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना को दिया. इसके बाद दर्जनों की संख्या में शिवसैनिक स्कूल में पहुंच कर हंगामा करने लगे.
बताया जा रहा है कि इस परिसर में पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है. हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. स्कूल में हंगामा कर रहे शिवसैनिकों ने आरोप लगाया कि यह बहुत बड़ा षड़यंत्र है और इस स्कूल में एक साजिश के तहत हिन्दू बच्चों के धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है. उधर, पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई. दरअसल इस स्कूल में एक मुस्लिम टीचर है और उसी ने इस तरह की हरकत की है.
- बचाव की मुद्रा में स्कूल प्रशासन मामला गर्म होने और हंगामा शुरू होने के बाद स्कूल प्रशासन अब बचाव की मुद्रा में आ गया है. स्कूल प्रशासन ने शिवसैनिकों और बच्चों के परिजनों से माफी मांगी है और उन्हें भरोसा दिया है कि इस तरह की गलती दोबारा नहीं होने दी जाएगी. उधर, शिवसैनिकों का कहना है कि इस या किसी अन्य स्कूल में इस तरह की दूसरी घटना हुई तो इसका जवाब शिवसेना की स्टाइल में दिया जाएगा. उधर, पुलिस उपायुक्त अजय बंसल ने घटना की पुष्टि की. कहा कि इस तरह की शिकायत आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!