- सीता के किरदार में कंगना को देखना चाहते हैं सुनील लहरी

सीता के किरदार में कंगना को देखना चाहते हैं सुनील लहरी

नई दिल्ली। डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को लेकर भले ही घमासान मचा हुआ है। ले‎किन अगली ‎फिल्म रामायन पर ही बनने वाली है। आने वाली ‎फिल्म पर अपनी प्र‎तिक्रिया देते हुए रामानंद सागर की रामायन में लक्ष्मण का ‎किरदार करने वाले सुनील लहरी ने बताया ‎कि कंगना रनौत का सीता के ‎लिए बहुत ब‎‎ढिया ‎किरदार है। ऐसे में अब कंगना रनोट को लेकर सुनील लहरी ने जो कहा उस बात को लेकर खास उम्मीद है। 

सुनील लहरी बोले- इस रोल के लिए कंगना परफेक्ट..आलिया के चेहरे पर वो मासूमियत  नहीं | Sita The Incarnation; Kangana Ranaut Praised By Ramayan Lakshman  Sunil Lahiri - Dainik Bhaskar

बता दें ‎कि कंगना रनोट अपनी आने वाली फिल्म द इनकार्नेशन ऑफ सीता में सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही सुनील लहरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि सीता का किरदार निभाने के मामले में आलिया भट्ट से भी कोई खास उम्मीद नहीं है, लेकिन मुझे कंगना रनोट से पूरी उम्मीद है कि वह आदिपुरुष जैसी गलती अपनी फिल्म में नहीं करेंगी। मेरे हिसाब से वह कंगना, सीता के किरदार को बहुत ही अच्छे से पेश करेंगी। 

Sunil Lahri:कंगना की फिल्म 'सीता' पर सुनील लहरी ने दी प्रतिक्रिया, कहा-  उम्मीद है वह ऐसा कुछ भी नहीं करेंगी.. - Sunil Lahri Reacted On Kangana  Ranaut Film Sita The Incarnation Said

यहे भी जानिये.........................


साथ ही सुनील ने यह भी चेतावनी दी, कि लोग उनके संस्कृति के साथ छेड़छाड़ ना करें।
वहीं सुनील लहरी के बयान के बाद कंगना रनोट ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और हाथ जोड़ने वाले कई इमोजी बनाया है।


 उन्होंने सुनील को टैग किया है। गौरतलब है कि कंगना निर्देशक अलौकिक देसाई के निर्देशन में बन रही फिल्म द इनकार्नेशन ऑफ सीता में काम कर रही हैं। इस फिल्म में वह सीता का किरदार निभा रही हैं। रामायन पर आधा‎रित इस फिल्म का ऐलान साल 2021 में किया गया था। फिल्म की पटकथा केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। 




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag