- रूसी लड़ाकू विमान के एक स्क्वाड्रन ने अमेरिकी ड्रोन पर हमला किया

रूसी लड़ाकू विमान के एक स्क्वाड्रन ने अमेरिकी  ड्रोन पर हमला किया

दमिश्क । रूसी लड़ाकू विमान के एक स्क्वाड्रन ने अमेरिकी एमक्यू -9 ड्रोन पर हमला किया. सीरिया के हवाई क्षेत्र में प्रोटोकॉल से हटकर, रूसी लड़ाकू विमान अमेरिकी ड्रोन के फ्लाइट रूट के नजदीक आ गया. रूसी लड़ाकू विमान ने अमेरिकी ड्रोन पर अपनी धधक (ज्वाला) भी बरसाई. साथ ही फ्लेयर्स तैनात किए. इससे खतरनाक स्थिति पैदा हो गई. अमेरिकी सेना की ओर से इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

ड्रोन पर फाइटर जेट के हमले का Video जारी, पहले आसमान में टक्कर... अब समंदर  में क्यों भिड़े अमेरिका-रूस? - What we know about downed US MQ 9 Reaper  Drone in Black
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी ड्रोन से केवल कुछ मीटर की दूरी पर फ्लेयर्स तैनात किए. रूसी फ्लेयर्स में से एक ने अमेरिकी एमक्यू-9 पर हमला किया, जिससे उसका प्रोपेलर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, एमक्यू-9 चालक दल उड़ान बनाए रखने और ड्रोन को उसके घरेलू बेस पर सुरक्षित पहुंचाने में सफल रहा.
ये भी जानिए..........
US Releases Video Of Russian Fighter Dumping Fuel Over Its Drone | America  Releases Black Sea Video: रूसी लड़ाकू विमान ने यूएस के ड्रोन पर ईंधन फेंका,  अब अमेरिकी सेना ने जारी
अमेरिकी सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी ड्रोन एमक्यू-9 सीरिया में आईएसआईएस के मिशन को नाकाम करने की उड़ान पर था. तीन अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन आईएसआईएस को निशाना बनाने के मिशन पर थे, तभी तीन रूसी लड़ाकू विमानों ने अपनी आक्रामक कार्रवाई शुरू कर दी.हालांकि, सीरियाई हवाई क्षेत्र के भीतर घटनाओं के सटीक स्थान सहित ड्रोन ऑपरेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. लेकिन साफ है कि इस घटना से अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ गया है.
रूसी फाइटर जेट ने फ्यूल गिराया जिससे खराब होकर ड्रोन ब्लैक सी में गिरा |  Russian Sukhoi Jet Fighter; US Reaper Drone Crash Video Footage | US News -  Dainik Bhaskar

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag