- 90 राउंड लेकर बैठा हूं, दम है तो आगे आओ

90 राउंड लेकर बैठा हूं, दम है तो आगे आओ

टीआई को गोली मारने के बाद भी धमकाता रहा आरोपी
 भोपाल । प्रदेश के रीवा जिले के टीआई हीतेंद्र नाथ शर्मा को गोली मारने के बाद आरोपी थाना प्रभारी कक्ष में बैठकर धमकाता रहा। आरोपी के परिजनों के समझाने के बावजूद वह किसी की नहीं सुन रहा था। आरोपित ने कक्ष के अंदर दो राउण्ड दुबारा से दाग दिए, तो पुलिसकर्मियां का हौसला जवाब दे गया।  पुलिस थाना परिसर को चारों तरफ से घेरकर वेट एण्ड वॉच की स्थिति में नजर आई। एक तरफ पुलिस अधिकारी अस्पताल से पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक बीआर सिंह सीनियर बैच के उपनिरीक्षक में हैं। नशे की लत व विभागीय जांच के कारण उनका समय पर प्रमोशन नही हो सका, जिससे वह डिप्रेशन में चल रहे थे
Rewa News: TI को गोली मारने के बाद SI ने दी धमकी बोला- 90 राउंड लेकर बैठा  हूं दम है तो आओ आगे - Rewa News After shooting TI the accused station

 वर्तमान में सिविल लाइन थाना प्रभारी विभाग में उनके जूनियर होने के बाद भी थाना प्रभारी थे। वह उन्हीं के अधीनस्थ उपनिरीक्षक थे। जूनियर का आदेश उन्हें लगातार नागवार गुजर रहा था। थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक के बीच बहस का कारण उनका पुलिस लाइन किया गया तबादला माना जा रहा है। दूसरी तरफ जानकारों का मानना है कि सिविल लाइन में हो रही जमीन के फर्जीवाड़े की जांच में क्रेता और विक्रेता को बुलाया था। जमीन के मामले में बीआर सिंह भी शामिल थे। उस मामले को लेकर भी थाना प्रभारी व उपनिरीक्षक में खींचतान चल रही थी। पुलिस के आलाधिकारी निजी अस्पताल में पहुंचकर घायल निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा के इलाज कराने की व्यवस्था में जुटे थे। दूसरी तरफ थाना प्रभारी के कक्ष में बैठे बीआर सिंह को मनाने के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी। इस बीच बीआर सिंह के परिजनों को भी बुलाकर उन्हें समझाने की कोशिश कराई, लेकिन बात नहीं बन पाई। प्रभारी के कमरे में बंद उपनिरीक्षक बीआर सिंह लगातार सेट के माध्यम से पुलिस महकमे से एडीजी स्तर के अधिकारियों से बातचीत कराने की बात कर रहा है। 
Rewa News: TI को गोली मारने के बाद SI ने दी धमकी बोला- 90 राउंड लेकर बैठा  हूं दम है तो आओ आगे - Rewa News After shooting TI the accused station

हालांकि सिविल लाइन थाना के अंदर पुलिस कर्मी जाने में गुरेज कर रहे हैं। उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपित लगातार अपने जानने वालों को फोन कर यह कह रहा था कि मैं 90 राउण्ड लेकर बैठा हूं। देखता हूं कौन आगे आता है। इसी बीच पुलिस जिस तरीके से घेराबंदी करके उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे पुलिस के पास इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए कोई संसाधन नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी घायल निरीक्षक के स्वास्थ्य तथा अग्रिम कार्रवाई करने की बात करते नजर आ रहे थे। मिली जानकारी बताया गया है कि अभी भी पुलिस विभाग के पास इस बात की जानकारी नहीं है कि जिस गन से आरोपित उपनिरीक्षक ने फायर किया है

ये भी जानिए.......
Rewa News: TI को गोली मारने के बाद SI ने दी धमकी बोला- 90 राउंड लेकर बैठा  हूं दम है तो आओ आगे - Rewa News After shooting TI the accused station
, वह सरकारी पिस्टल 9 एमएम है कि प्राईवेट लाइसेंसी पिस्टल 0.2 है। हालांकि देर शाम तक आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास करती नजर आई। रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल को गोली चलने की घटना पता चली, तो वह सीधे अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने न केवल घायल निरीक्षक का हाल-चाल जाना बल्कि उनके इलाज की व्यवस्था कराने की बात कही। उन्होंने  कहा कि निरीक्षक हितेन्द्र नाथ शर्मा के कॉलर बोन में गोली फंसी है। ऑपरेशन के लिए जबलपुर व भोपाल से डॉक्टर बुलाए हैं। अभी बाहर ले जाने की जरूरत नहीं है। आवश्यकता पड़ी तो एयरलिफ्ट कराया जाएगा।
Rewa News: TI को गोली मारने के बाद SI ने दी धमकी बोला- 90 राउंड लेकर बैठा  हूं दम है तो आओ आगे - Rewa News After shooting TI the accused station

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag