- एक की नहर में गिरने से दूसरे की पगारा बांध में डूबने से मौत

एक की नहर में गिरने से दूसरे की पगारा बांध में डूबने से मौत

जौरा । जोरा एक युवक की नहर में गिरने से मौत हो गई जबकि दूसरे की मृत्यु पगारा बांध में डूबने से हो गई नगर निरीक्षक आशीष राजपूत से मिली जानकारी के अनुसार अलापुर गांव के पास स्थित बड़ी नहर में अरमान खान उम्र लगभग 20 वर्ष नामक युवक की गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मृतक युवक एमएस रोड मित्तल पेट्रोल पंप के पास रहता था 



वहीं दूसरी घटना में महल गांव से अपने परिजनों के साथ पिकनिक मनाने आए 25 वर्षीय अ दीप खान नामक युवक की भी डूबने से मृत्यु हो गई नगर निरीक्षक आशीष राजपूत का कहना है कि दोनों मृतकों के शव निकलवा कर पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया जा रहा है । 
ये भी जानिए...........

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag