- ऑस्ट्रेलियन ओपन : सिंधु, श्रीकांत सहित तीन भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

ऑस्ट्रेलियन ओपन : सिंधु, श्रीकांत सहित तीन भारतीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

सिडनी । भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। सिंधु के अलावा विश्व के पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और युवा खिलाड़ी प्रियांशु राजावत भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। वहीं मिथुन मंजुनाथ को दूसरे दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है। 
Australian Open: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत, राजावत और सिंधु, मिथुन  मंजुनाथ बाहर | SamayLive
सिंधु ने महिला एकल में हमवतन आकर्षी कश्यप को आधे घंटे के अंदर ही 21-14, 21-10 से हराया। वहीं श्रीकांत ने पुरुष एकल में चीनी ताइपे के सु ली यांग को सीधे गेम में 21-10, 21-17 से हराया। प्रियांशु ने चीनी ताइपे के वांग त्ज़ु वेई को एक घंट तक चले मुकाबले में तीन कठिन गेमों में 21-8, 13-21, 21-19 से पराजित किया। 

ये भी जानिए.................
Australian Open: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत, राजावत और सिंधु, मिथुन  मंजुनाथ बाहर | SamayLive
एक अन्य मुकाबले में मिथुन मंजुनाथ को मलेशिया के अनुभवी ली ज़ी जिया के हाथों तीन गेम में 21-13, 12-21, 21-19 से पराजय का सामना करना पड़ा। सिंधु का सामना अब मलेशिया की चौथी वरीयता प्राप्त बेइवेन झांग से होगा। हुआंग ने एक अन्य मुकाबले में यू-हसुन को 19-21, 21-10, 21-12 से हराया था। श्रीकांत का समाना क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के प्रियांशु से होगा। 
Australian Open: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत, राजावत और सिंधु, मिथुन  मंजुनाथ बाहर | SamayLive

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag