- टाटा नेक्सॉन और ह्युंडई क्रेटा ने बनाई पकड

टाटा नेक्सॉन और ह्युंडई क्रेटा ने बनाई पकड

-कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाजार बढ़ रहा तेजी से 
नईदिल्ली । टाटा नेक्सॉन और ह्युंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी ने बाजार में अपनी पकड़ बना ली है। लेकिन एक ऐसी भी कार है जो बड़े ही दबे पांव मार्केट में एंटर हुई और तेजी से लोगों की पसंद बनी। अब जब क्रेटा और नेक्सॉन के फेसलिफ्ट बाजार में लॉन्च होने की बात कही जा रही है और हर दिन इनके अपडेट को लेकर खबरें भी आ रही हैं, वहीं इस कार को कंपनी ने चुपचाप अपडेट भी कर दिया। अपडेशन भी कम नहीं, फीचर्स को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। जल्द ही इस कार अपने नए कलेवर के साथ बाजार में भी सामने आ जाएगी।दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं महिंद्रा की एक्सयूवी 300  की। कार की पिछले कुछ समय में सेल कम दिखी थी और इसका कारण था कि इस सेगमेंट में ज्यादा फीचर्स के साथ दूसरी कारें ऑफर की जा रही थीं।
 
Top 3 Best Selling Compact SUVs November 2022 Tata Nexon Hyundai Creta Tata  Punch Read Complete Sales Report - Top 3 Best Selling Compact SUV November: Tata  Nexon बनी नवंबर की बेस्ट
हालांकि डीजल सेगमेंट में इस कार को पछाड़ने वाला कोई नहीं था, यहां तक की नेक्सॉन डीजल की सेल भी इससे कम ही रही है। लेकिन अब कंपनी ने एक्सयूवी 300 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। ये कार अब बिल्कुल नए फीचर्स और कुछ कॉस्मैटिक बदलाव के साथ बाजार में जल्द दस्तक देगी।कार में सबसे बड़ा बदलाव पैनारॉमिक सनरूफ का देखने को मिलेगा। इसी के साथ कुछ डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा और कार में हैडलैंप्स बदल कर एक्सयूवी 700 की तरह सी शेप में दे दिए जाएंगे।। इसी के साथ कार को प्रीमियम लुक देने के लिए सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, अपहॉल्‍स्ट्री, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे।
 ये भी जानिए................. 
हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा को पछाड़ टाटा नेक्सन बनी भारत की बेस्ट सेलिंग  SUV
इसी के साथ एक्सयूवी 400 ईवी में भी कंपनी अपडेट देने की तैयारी में है। इसी के साथ कार के फ्रंट डिजाइन को भी कुछ बदला जाएगा। कार के बंपर और लाइट्स को नई शेप दी जाएगी। रियर प्रोफाइल में कार की टले लाइट्स बिल्कुल नए डिजाइन में देखने को मिल सकती हैं। कार में अब आपको वायरलैस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स और वही सब बदलाव देखने को मिलेंगे जो एक्सयूवी 300 में दिए जाएंगे। 
Hyundai Creta ने तोड़ दिया Tata Nexon का घमंड! मई में लोगों ने इस SUV पर  लुटाया भरपूर प्यार

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag