- जीमेल के मोबाइल ऐप में भी उपलब्ध होगी अनुवाद की सुविधा

जीमेल के मोबाइल ऐप में भी उपलब्ध होगी अनुवाद की सुविधा

सैन फ्रांसिस्को । गूगल ने जीमेल मोबाइल ऐप में भी अनुवाद की सु‎‎विधा उपलब्ध कराने का दावा ‎किया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार गूगल ने ऐप के भीतर ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा की है। इसके बारे में टेक दिग्गज ने मंगलवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा ‎कि आज से जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर एक नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन की घोषणा करते हुए हमें खुशी है। यह आपको विभिन्न भाषाओं में सहजता से संवाद करने में सक्षम बनाएगा। इस सुविधा के लिए काफी लोगों से अनुरोध मिल रहे थे। इस‎लिए इसे लांच कर ‎दिया है। यह यूजर्स को किसी भी भाषा में बातचीत को पढ़ने और समझने में मदद करेगी। 
ये भी जानिए..................

Gmail feature let users translate mails on mobile here is how it works -  Tech news hindi - कमाल फीचर! Gmail ऐप में ट्रांसलेट हो जाएंगे ईमेल, अपनी  भाषा में देखना होगा आसान
बताया जा रहा है ‎कि मोबाइल पर संदेशों का अनुवाद करने के लिए यूजर्स को केवल बैनर पर अनुवाद विकल्‍प का चयन करना होगा और अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी। गूगल ने बताया ‎कि यह बैनर तब दिखाई देता है जब किसी संदेश के कंटेंट की भाषा आपके अकाउंट सेटिंग्स में गूगलडॉटकॉम मेल डिस्प्ले भाषा से अलग होती है। यूजर्स यह भी चुन सकते हैं कि जीमेल हमेशा विशिष्ट भाषाओं का अनुवाद करे या कभी भी विशिष्ट भाषाओं का अनुवाद न करे। 
Google ने Gmail मोबाइल ऐप में अनुवाद सुविधा जोड़ा | Google adds translation  feature to Gmail mobile app

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag