-
खड़गे का तंज, पीएम के आने से क्या होगा....... वे कोई भगवान नहीं
नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा है वो? वे कोई भगवान नहीं हैं। बता दें कि हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी दलों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव (नियम 267) के तहत चर्चा आरंभ करने की अपनी जिद से पीछे हटकर नियम 167 के अंतर्गत चर्चा शुरु कराने का प्रस्ताव देकर मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी सदन में मौजूद हों। हालांकि सत्ता पक्ष इसके लिए तैयार नहीं दिखा।
इस पर खड़गे ने कहा कि गोयल से विपक्षी नेताओं की मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा, ‘‘वे (सत्ता पक्ष) चाहते थे कि नियम 176 के तहत चर्चा हो जबकि हम नियम 267 के तहत चर्चा चाहते हैं। इसके बाद बीच का रास्ता निकालने के लिए हमने नियम 167 के तहत चर्चा कराने का प्रस्ताव दिया। खरगे ने कहा, ‘‘अब इसमें दिक्कत क्या है। नियम 167 के तहत चर्चा होने दें। प्रधानमंत्री को आने दो। तभी सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा और शोरगुल शुरु कर दिया। हंगामा होता देख, खरगे ने सत्ता पक्ष के सदस्यों से कहा, ‘‘ वह परमात्मा हैं क्या...? कोई भगवान तब नहीं हैं...।’’
पीएमओ ने ट्वीट किया, पीएम गुरुवार शाम 4:00 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेने वाले हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (9 अगस्त) को निचले सदन को सूचित किया, अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए पीएम गुरुवार को सदन में मौजूद रहने वाले हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!