- 6 साल तक बीयर पीकर सहमति से सेक्स.....अब रेप का आरोप गलत

6 साल तक बीयर पीकर सहमति से सेक्स.....अब रेप का आरोप गलत

बेंगलुरु। कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि सालों तक सहमति से संबंध बने रहने के बाद रेप का दावा नहीं होता। हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी फेसबुक से मुलाकात के बाद याचिकाकर्ता की सुनवाई पर कही। दरअसल शिकायतकर्ता और याचिकाकर्ता के बीच छह साल तक सहमति से यौन संबंध बने हुए थे, जिसके बाद में 27 दिसंबर, 2019 से दोनों के बीच लगाव कम हो गया। हाई कोर्ट ने कहा कि 6 साल तक सहमति से किए गए यौन 
संबंधों के बाद अंतरंगता कम होने का मतलब यह नहीं हो सकता कि इस आधार बनाकर रेप का दावा किया जाए।
Sex Stealthing: सेक्स स्टेल्थिंग आपको जेल पहुंचा सकती है! संभोग के दौरान  पार्टनर से चीटिंग मतलब रेप! - stealthing is a crime and consider as a rape  - Navbharat Times
न्यायमूर्ति एम नागाप्रसन्ना ने इंदिरानगर पुलिस और दावणगेरे महिला पुलिस स्टेशन के द्वारा 2021 में दर्ज एफआईआर के संबंध में कार्यवाही को रद्द कर दिया। न्यायाधीश ने कहा कि यौन संबंध छह साल तक लंबे समय तक चला, जिसके चलते यह नहीं माना जा सकता कि यह रेप के लिए दंडनीय होगा। 

ये भी जानिए..................
शादी के नाम पर सेक्‍स संबंध बनाने वाली महिला नहीं कर पाएंगी बलात्‍कार का  केस - cant charge man with rape over consensual sex even if marriage eludes  says supreme court - AajTak
दरअसल महिला की दोस्ती साल 2013 में फेसबुक के जरिए शख्स से हुई थी। उसके मुताबिक दोनों पास में ही रहते थे, इसलिए आए दिन शख्स यह कहकर हमेशा अपने घर ले जाया जाता था कि वह एक बहुत अच्छा शेफ है। वह स्वादिष्ट खाना बनाता था और जब भी वह उसके घर जाती थी, बीयर पीती थी और फिर दोनों सेक्स करते थे। करीब छह साल तक शादी के वादे को लेकर दोनों के बीच जिस्मानी रिश्ता रहा, और फिर अचानक बात बिगड़ गई। 8 मार्च, 2021 को महिला ने इंदिरानगर पुलिस में धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। 
जिसने किया था रेप, उस आरोपी को सामने बिठाकर महिला ने की 4 घंटे बात, फिर दे  दी माफी


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag