- 15 अगस्त को लेकर छावनी में तब्दील हो रही दिल्ली

15 अगस्त को लेकर छावनी में तब्दील हो रही दिल्ली

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ और लाल किले जैसे इलाकों के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। पुलिस ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजघाट, आईटीओ, लाल किले के आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। 
High Alert दिल्ली में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का अलर्ट IB ने पाकिस्तान से  आने वाले ड्रोन को लेकर किया आगाह - ncr Independence day 2022 high alert  indian intelligence agency
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 11 से 17 अगस्त तक ऑपरेशन अलर्ट चलाएगा। स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मद्देनजर, घुसपैठ व तस्करी की आशंकाओं को देखकर ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ के अनुसार, 

ये भी जानिए...................
स्वतंत्रता दिवस: छावनी में तब्दील हुआ लाल किला, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां  - independence day 2020 red fort security forces on alert multilayered  security social distancing - AajTak
इस दौरान बल भारत-पाकिस्तान सरहद के पास तारबंदी के करीब कड़ी नजर रखेगा और गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। ऊंटों से गश्त और पैदल गश्ती भी बढ़ाई जाएगी। 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी ताकि सीमा पार से किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके। अमेरिकी सांसदों का एक द्विदलीय समूह भारत की यात्रा करने वाला है और ये सांसद 15 अगस्त को लाल किले पर पीएम मोदी के संबोधन के गवाह बनने वाले हैं। भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना एवं सांसद माइकल वाल्ट्ज सांसदों के इस द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले हैं। 
Independence Day 2022: स्‍वतंत्रता द‍िवस पर बंद रहेंगे दिल्ली के ये रूट्स,  पुल‍िस ने जारी की एडवाइजरी - Independence Day 2022 Traffic Diversion In Delhi  15 august DMRC Know Routes Full List

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag