-
भारतीय बच्चों का यौन शोषण करने वाले ब्रिटिश टीचर को हुई 12 साल की सजा
लंदन । ब्रिटेन के पूर्व प्रायमरी टीचर को भारतीय बच्चों के यौन शोषण के मामले में लंदन की एक जिला अदालत ने 12 साल की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार यह मामला भारतीय बच्चों से जुड़ा हुआ है। दोषी की पहचान दक्षिण लंदन के ईस्ट डलविच के रहने वाले मैथ्यू स्मिथ के रूप में हुई।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी एनसीए का कहना है कि 35 साल के स्मिथ को पिछले साल नवंबर में अरेस्ट किया गया था। जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि वो 17-18 साल के भारतीय बच्चों से संपर्क करता और रुपये के एवज में इन्हें 13 साल से कम उम्र के छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण कर, उनके फोटो व वीडियो मुहैया कराने के लिए कहता था। जांच एजेंसी ने बताया कि मैथ्यू स्मिथ में पीड़ित बच्चों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। उसने कम उम्र के युवकों को बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के लिए मजबूर किया। दोषी शख्स ऐसे मौकों की तलाश में रहता, जिसके तहत वो भारतीय बच्चों तक अधिक से अधिक पहुंच बना सके।
जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि पूर्व टीचर स्मिथ अपनी गिरफ्तारी के वक्त भी ऑनलाइन था और वो भारत में रहने वाले एक कम उम्र के बच्चे से बातचीत कर रहा था। वो इस बच्चे को मोटी रकम ऑफर कर बदले में एक अन्य छोटे बच्चे की यौन तस्वीरें भेजने के लिए कह रहा था। स्मिथ के कंप्यूटर पर डार्क वेब भी खुला था। एनसीए की तरफ से कहा गया कि मैथ्यू स्मिथ बच्चों के लिए एक बड़ा खतरा है। यह सुनिश्चित किया गया है कि वो लंबा वक्त जेल में बिताए। उसके चैट और बैंक स्टेटमेंट की जांच की गई, जिसमें पता चला कि वो भारत में रहने वाले एक किशोर को बच्चों के यौन शोषण के लिए कुल 65,398 पाउंड दे भी चुका था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!