नई दिल्ली । महिंद्रा कंपनी साउथ अफ्रीका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस करेगी और इसकी गूंज दुनियाभर में सुनाई देगी। ये कोई आम एसयूवी नहीं होगी बल्कि ये होगी महिंद्रा थार ईवी।थार के ईवी मॉडल को लेकर लंबे समय से चर्चा थी लेकिन इसको लेकर कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी थी। लेकिन अब खबर है कि कंपनी इसका कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करेगी।
पहले से दुनिया भर में अपना परचम लहरा रही महिंद्रा थार का ईवी मॉडल भी बड़ा खास होगा और इसको लेकर कंपनी ने बड़ी तैयारी भी की है। इस कार को कंपनी ने इलेक्ट्रिक बनाने के साथ ही कई बदलाव भी किए हैं। आइये जानते हैं क्या खास बदलाव आपको इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में देखने को मिलेंगे।थार ईवी को मार्केट में सबसे बड़ा कंपीटीशन दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज से होगा। इसके चलते कंपनी इस थार ईवी की रेंज को 500 किलोमीटर से भी ज्यादा रख सकती है। महिंद्रा की फिलहाल एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में है जिसकी रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर चलती है।
हालांकि थार को ज्यादा रेंज और पावर देनी होगी।थार ईवी में कंपनी चार्जिंग की परेशानी को कम करने भी जा रही है। क्योंकि ये एक एसयूवी है और आउटडोर ड्राइव इसकी ज्यादा होगी जिसके चलते कार को सुपर फास्ट चार्जिंग की जरूरत होगी। कंपनी इसको लेकर इस कॉन्सेप्ट में जानकारी दे सकती है। थार ईवी में कंपनी स्पेस का भी पूरा ध्यान रखेगी और इसमें फिलहाल मौजूद एसयूवी से ज्यादा स्पेस दी जाएगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!