-
गाजियाबाद की हाई राइज सोसायटी की लिफ्ट में दो बच्चों समेत 5 लोग 25 मिनट तक फंसे
गाजियाबाद । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ-साथ अब गाजियाबाद की हाई राइज सोसायटी से भी लिफ्ट में फंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सामने आए एक मामले के अनुसार गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में बनी एक सोसाइटी की लिफ्ट में दो बुजुर्ग दो बच्चों समेत 5 लोग करीब 25 मिनट तक में फंसे रहे
लिफ्ट के दरवाजे को तोड़कर सीढ़ी के सहारे सभी को बाहर निकाला गया।जानकारी के अनुसार राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी के डी टावर में गुरुवार को अचानक लिफ्ट खराब होने से करीब 25 मिनट तक दो बच्चे और दो बुजुर्ग फंसे रहे। इंटरकॉम के काम नहीं करने पर लिफ्ट से मोबाइल पर फोन करने पर लोगों ने लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर लकड़ी की सीढ़ी लगाकर सभी को बाहर निकाला।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे दसवीं मंजिल के 1004 फ्लैट नंबर से बुजुर्ग दंपति सवार हुए थे। लिफ्ट जब छठे मंजिल पर पहुंची, तो यहां 604 नंबर फ्लैट से 2 बच्चे और एक महिला पार्किंग में जाने के लिए सवार हो गए। लिफ्ट भूतल पर रुकने की बजाया माइनस दो में चली गई और यहां गेट लॉक हो गया। जब गेट नहीं खुला तो लिफ्ट में लगे इंटरकॉम के बटन को प्रेस किया लेकिन गेट नहीं खुला। 15 मिनट तक जब गेट नहीं खुला तो सभी ने शोर मचाना शुरू किया। मौके पर गार्ड पहुंचे, लेकिन गेट नहीं खोल पाए।इसके बाद लकड़ी की सीढ़ी मंगाई गई और और किसी तरह सभी को बाहर निकाला गया। बुजुर्ग और बच्चों की हालत घबराहट से खराब हो गई। जबकि सोसायटी निवासियों का कहना है कि करीब 8 महीने पहले लिफ्ट की मरम्मत कराई गई थी। आए दिन सोसायटी के किसी न किसी टावर में लिफ्ट फंसती रहती है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!