- एमपी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की बर्खास्त चल रही सहायक यंत्री ने दर्ज कराया मामला

एमपी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की बर्खास्त चल रही सहायक यंत्री ने दर्ज कराया मामला

- लगाया धमकी देकर ब्लैकमैल करने का आरोप
भोपाल। भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त चल रही एमपी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की सहायक यंत्री हेमा मीणा ने बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है, कि लगभग तीन महीने पहले भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने महिला सहायक यंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी। वहीं जिन संपादक के खिलाफ शिकायत की गई है, उनके खिलाफ गोविंदपुरा थाने में भी सीएम और गृहमंत्री को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का प्रकरण दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने रहस्मयी चुप्पी साध रखी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिपलानी थाने में 9 अगस्त को तुलसी सिंह और नरेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। तुलसी सिंह ने साल 2022 में पुलिस अग्निशमन कॉलोनी में सीवेज लाइन का काम किया था।

 जिसकी गुणवत्ता खराब होने पर उसका नौ लाख का पैमैंट रुक गया था। इस बात को लेकर तुलसी सिंह और नरेंद्र सिंह के साथ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में तैनाती के दौरान फरियादिया के विवाद भी हुआ था। उस कारण कमला नगर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कराया था। आरोप है की उसी मामले में झूठी गवाही देने के लिए आरोपी उन्हें धमका रहे थे। उनका कहना था, कि हेमा मीणा के कारण ही उसका नौ लाख का नुकसान हुआ है। जिसके लिए उसे रकम चुकानी होगी। 

यह घटना 5 जुलाई को विक्रम स्कूल के सामने हुई थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ प्रकरण वापस लेने की धमकी, रास्ते में रोकना, ब्लैकमेल करना और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि भोपाल लोकायुक्त टीम ने 11 मई को बिलखिरिया इलाके में स्थित एक आलीशान फार्म हाउस में छापा मारा था। यह कार्रवाई फार्म हाउस एमपी पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में संविदा में तैनात सहायक यंत्री हेमा मीणा पर की गई थी। टीम को 98  एकड़ जमीन के कागजात सहित घर पर 30 लाख कीमत की टीवी मिली थी। जबकि उनकी सैलरी 30 हजार रूपए महीना थी। टीम को यहॉ से करोड़ो की अघोषित संपत्ति का पता चला था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag