- श्रीवारी का आईपीओ 2023 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब हुआ

श्रीवारी का आईपीओ 2023 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब हुआ

नई दिल्ली । मसाला और आटा बेचने वाली कंपनी श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स का आईपीओ साल 2023 का सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ बन गया है। कंपनी 9 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अपना आईपीओ लेकर आई थी लेकिन इसको निवेशकों से 2,700 करोड़ की बोलियां हासिल हुईं। निवेशकों से मिली इस बेहतरीन प्रतिक्रिया से मार्केट से जुड़े लोगों को हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि इश्यू को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 418.5 गुना सब्सक्राइब किया गया। 
Srivari Spices IPO : साल 2023 में इस आईपीओ को मिला सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन,  अंतिम दिन तक 450 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू | Moneycontrol Hindi
ऑफर के लिए प्राइस बैंड 40-42 रुपए प्रति शेयर था। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने 15.36 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश के आकार के मुकाबले 64.27 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई है, जिसके परिणामस्वरूप 418.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इससे 9 करोड़ रुपए के इश्यू को लगभग 2,700 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त हुईं। इस ऑफर में खुदरा निवेशकों से अधिकतम 36.98 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं, इसके बाद हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों से 24.06 करोड़ शेयरों के लिए और योग्य संस्थागत खरीदारों से 3.22 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।
ये भी जानिए...................
Srivari Spices IPO : FMCG कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, 2023 में सबसे ज्यादा  सब्सक्राइब हुआ आईपीओ - srivari spices ipo fmcg company created record most  subscribed ipo in 2023 - बिज़नेस स्टैंडर्ड

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag