- राज्यसभा सभापति से जब खरगे ने कहा....जल्दी माइक बंद मत करो साहब

राज्यसभा सभापति से जब खरगे ने कहा....जल्दी माइक बंद मत करो साहब

नई दिल्ली । मॉनसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाथ जोड़ लिए। दरअसल, सभापति धनखड़ को पद पर शुक्रवार को एक साल हुए हैं। सदन के नेता ने बधाई दी तब खरगे ने कहा कि कहते तब हम सभी मिलकर दो शब्द कह सकते थे लेकिन ये लोग बगैर बात किए वन-वे काम करते हैं। इसके बाद खरगे ने हाथ जोड़कर कहा, आपसे विनती है जल्दी माइक बंद मत करो साहब। यह देख सभापति भी हंस पड़े और उन्होंने हाथ जोड़ लिए।
Rajya Sabha News: जल्दी माइक बंद मत करो साहब... आज लास्ट डे है, राज्यसभा  में धनखड़ से बोले खरगे - parliament live why mallikarjun kharge folded  hands to jagdeep dhankhar - Navbharat Times
इसके बाद खरगे ने लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने मुद्दा राज्यसभा में उठाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को अंतिम दिन है, और इतने लोगों को सदन से सस्पेंड किया गया और प्रिविलेज कमेटी को रेफर किया गया। 6 लोगों को किया गया। वहां पर अधीर रंजन चौधरी जो विपक्ष के नेता हैं, उन्हें भी सस्पेंड किया गया।
सभापति धनखड़ ने संसद में सुनाया ऐसा किस्सा, खिलखिलाकर हंस पड़ीं सांसद डोला  सेन - rajya sabha chairman jagdeep dhankhar tells story dola sen smiled -  Navbharat Times
जैसे ही कांग्रेस नेता खरगे ने अधीर को सस्पेंड किए जाने का मुद्दा उठाया, तब सत्तापक्ष के सदस्य आपत्ति जताने लगे। खरगे ने कहा कि अरे, संविधान में दोनों हाउस है। एक हाउस नहीं है। सभापति ने सत्तापक्ष के सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की। इसके बाद धनखड़ ने सदस्यों से आग्रह कर कहा कि प्लीज विपक्ष के नेता को ध्यान से सुनिए। एक बढ़िया उदाहरण सेट कीजिए। सभापति ने हल्के मूड में खरगे से कहा कि सर, मुझे गाइड कीजिए जिससे सब कामकाज ठीक से चले।सभापति ने कहा कि सर, ये दूसरे सदन का मामला है। खरग ने जवाब दिया कि सर, मैं भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति से अपील कर रहा हूं। आपको लोकतंत्र का संरक्षण करना है। सस्पेंड नहीं करना चाहिए क्योंकि वह कई कमेटी में हैं। यह अच्छी बात नहीं है। 
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-माइक बंद कर मेरा अपमान किया गया
ये भी जानिए...................

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag