- जजों की जिंदगी अब सुरक्षित नहीं...अदालतों की सुरक्षा को लेकर चिंतित सुप्रीम कोर्ट

जजों की जिंदगी अब सुरक्षित नहीं...अदालतों की सुरक्षा को लेकर चिंतित सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली । देश की शीर्ष अदालत ने पिछले दिनों में दिल्ली की अदालतों में फायरिंग और कुछ अन्य घटनाओं को देखकर सभी हाईकोर्ट में सुरक्षा के कड़े इतंजाम करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद जज की हत्या का जिक्र कर कहा कि जजों की जिंदगी सुरक्षित नहीं है। सर्वोच्च अदालत ने राज्य सरकारों से हाईकोर्ट में कई सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटनाएं डरावनी हैं और हमारी सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
ये भी जानिए.........................
जजों की सुरक्षा को लेकर SC सख्त, केंद्र से सवाल, राज्यों से 10 दिन में  मांगी रिपोर्ट - supreme court on security of judges dhanbad adj uttam anand  suo moto hearing central
जस्टिस एस आर भट्ट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये डरावना है कि हाल के दिनों में दिल्ली की अदालतों में गोलबारी हुई है। हमने कम से कम तीन ऐसी घटनाओं को देखा है। सुप्रीम कोर्ट ने 28 जून 2021 को धनबाद में एक सेशन जज की मॉर्निंग वॉक के दौरान हत्या का जिक्र कर कहा कि जजों की जिंदगी अब सुरक्षित नहीं रह गई है। कोर्ट ने कहा कि अगर जजों को ही सुरक्षा नहीं मिलेगी, तब यहां न्याय की आस लेकर आने वालों लोगों को भी नाउम्मीदी मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि अदालत परिसर में केवल सीसीटीवी लगा देने से कुछ नहीं होने वाला है। आम लोगों के हितों का ख्याल रखकर हर तरह की सुरक्षा की तैयारी करनी होगी। शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट को सलाह दी कि कोर्ट परिसर में स्थायी सिक्यॉरिटी यूनिट्स बनाने की पर भी विचार करने को कहा है। 
दिल्ली की अदालतों में बंदूक हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने पूरे भारत में अदालतों  की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई निर्देश जारी किए- द न्यू इंडियन ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag