- जीत की खुशी में जोकोविच ने अपनी टी-शर्ट फाड़ी

जीत की खुशी में जोकोविच ने अपनी टी-शर्ट फाड़ी

सिनसिनाटी। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच तीसरी बार सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब जीतने के बाद खुशी में कुछ ज्यादा ही भावुक हो गये और उन्होंने अपनी टी-शर्ट तक फाड़ दी। जोकोविच ने इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज को हराया था। इसी के साथ ही उन्होंने गत माह मिली हार का हिसाब भी बराबर कर दिया था। 
What A Game ! फाइनल में हारने के बाद खूब रोया No.1 खिलाड़ी,

इस मुकाबले में अल्काराज से हाथ मिलाने के लिए नेट पर जाने से पहले जोकोविच पीठ के बल हाथ और पैर को फैलाकर कोर्ट पर ही लेट गए थे। इसके बाद उन्होंने कोर्ट के चारों ओर चक्कर लगाए और बटनों को अलग करते हुए अपनी शर्ट को फाड़ दिया। उनकी टीशर्ट फाड़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। 


गौरतलब है कि जोगकोविच कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण दो साल से अमेरिका में नहीं खेल पाये थे। इस साल वह अमेरिका में पहली बार खेल रहे थे। उन्होंने अल्काराज से हुए मुकाबले की तुलना साल 2012 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल से की, जब उन्होंने स्पेन के रफल नडाल को पांच घंटे 53 मिनट में हराया था। अल्काराज से हुए मुकाबले को बेहद कठिन बताते हुए इस खिलाड़ी ने कहा कि मैंने अपने जीवन में इस तरह के कुछ ही मुकाबले खेले हैं। 
What A Game ! फाइनल में हारने के बाद खूब रोया No.1 खिलाड़ी,
साथ ही विरोध खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि वह परिपक्व तरीके से खेलते हैं और दबाव से अच्छी तरह से निपटते हैं। साथ ही कहा कि इस मुकाबले में हर अंक के लिए जमकर संघर्ष हुआ।  
What A Game ! फाइनल में हारने के बाद खूब रोया No.1 खिलाड़ी,

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag