- राहुल मटर को दाल और मिर्च को मूली कहते हैं, उन्हें किसानों से मतलब नहीं : चौबे

राहुल मटर को दाल और मिर्च को मूली कहते हैं, उन्हें किसानों से मतलब नहीं : चौबे

बिहार में कुर्सी कुमार बेशर्म होकर बैठे हैं 
बक्सर । केंद्रीय मंत्री बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कांग्रेस पर जोरदार हमला कर राहुल गांधी को डांसर करार दे डाला। साथ ही कहा कि ये लेह में जाकर डांस कर रहे है। इन्हें किसानों से कोई मतलब हैं नहीं, ये मटर को दाल और मिर्च को मूली बोलते हैं। किसान तब नरेंद्र मोदी के साथ हैं, इन्हें तब दूध रोटी खाओ और डांस करने लेह जाओ... यही बस इनका कार्यक्रम है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का विवादित बयान, बोले- PM मोदी 'गगन' तो राहुल  'नाली के कीड़े' जैसे - bjp union minister ashwini choubey calls rahul  gandhi naali ka keeda - Navbharat Times
रअसल बक्सर में केंद्रीय मंत्री चौबे के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया था, जहां पर उनके द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान किया जा रहा था। तभी केंद्रीय मंत्री से राहुल गांधी के लेह यात्रा को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलकर उन्हें डांसर बताया और कहा कि इन्हें पार्टी में भर्ती कर ले।
ये भी जानिए...........

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का विवादित बयान, बोले- PM मोदी 'गगन' तो राहुल  'नाली के कीड़े' जैसे - bjp union minister ashwini choubey calls rahul  gandhi naali ka keeda - Navbharat Times
वहीं केंद्रीय मंत्री ने नीतीश सरकार पर भी हमला कर कहा कि बिहार में बेशर्मों की सरकार है, जहां हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं अब आम हो गई है और कुर्सी कुमार बेशर्म हो करके बैठे हुए हैं। साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, भागलपुर सहित अन्य घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में ना ही पुलिस सुरक्षित है, ना मां बहन सुरक्षित है और ना ही पत्रकार सुरक्षित है। इन बेशर्म को फिर भी शर्म नहीं आती और ये कहते हैं कि अन्य राज्यों से बिहार में अपराध कम है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया मानसिक  रोगी |Ashwini Kumar Choubey controversial statements on Congress president  Rahul Gandhi | Patrika News

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag