-
राहुल मटर को दाल और मिर्च को मूली कहते हैं, उन्हें किसानों से मतलब नहीं : चौबे
बिहार में कुर्सी कुमार बेशर्म होकर बैठे हैं
बक्सर । केंद्रीय मंत्री बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कांग्रेस पर जोरदार हमला कर राहुल गांधी को डांसर करार दे डाला। साथ ही कहा कि ये लेह में जाकर डांस कर रहे है। इन्हें किसानों से कोई मतलब हैं नहीं, ये मटर को दाल और मिर्च को मूली बोलते हैं। किसान तब नरेंद्र मोदी के साथ हैं, इन्हें तब दूध रोटी खाओ और डांस करने लेह जाओ... यही बस इनका कार्यक्रम है।
दरअसल बक्सर में केंद्रीय मंत्री चौबे के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया था, जहां पर उनके द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान किया जा रहा था। तभी केंद्रीय मंत्री से राहुल गांधी के लेह यात्रा को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलकर उन्हें डांसर बताया और कहा कि इन्हें पार्टी में भर्ती कर ले।
वहीं केंद्रीय मंत्री ने नीतीश सरकार पर भी हमला कर कहा कि बिहार में बेशर्मों की सरकार है, जहां हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं अब आम हो गई है और कुर्सी कुमार बेशर्म हो करके बैठे हुए हैं। साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, भागलपुर सहित अन्य घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में ना ही पुलिस सुरक्षित है, ना मां बहन सुरक्षित है और ना ही पत्रकार सुरक्षित है। इन बेशर्म को फिर भी शर्म नहीं आती और ये कहते हैं कि अन्य राज्यों से बिहार में अपराध कम है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!