- चीनी पीएलए पर सुरक्षा ‎विशेषज्ञ राहुल गांधी के आरोपों को कर रहे खा‎रिज

चीनी पीएलए पर सुरक्षा ‎विशेषज्ञ राहुल गांधी के आरोपों को कर रहे खा‎रिज

नई दिल्ली। सुरक्षा ‎विशेषज्ञ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उन आरोपों को खा‎रिज कर रहे हैं ‎जिनमें उन्होंने चीनी पीएलए को लेकर गलत बयानी की है। गौरतलब है ‎कि राहुल गांधी ने अपने हालिया बयान में एक बार फिर चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। ले‎किन भारत ने चीन के हाथों अपनी जमीन खोने के उनके हालिया दावे को सुरक्षा विशेषज्ञ ने गलत बताया है। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) संजय कुलकर्णी ने कहा कि चल रही बातचीत के दौरान इस तरह के दावे राजनयिक प्रयासों में बाधा बन सकते हैं।
Bjp Targeted Rahul Gandhi On His Statement On Tawang India China Clash, 10  Highlights | Tawang Clash: राहुल गांधी बोले, 'वॉर की तैयारी कर रहा चीन,  सरकार सोई है', बीजेपी का पलटवार-

 यह टिप्पणी तब आई है जब राहुल गांधी ने चीनी पीएलए के अतिक्रमण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख का खंडन किया। लद्दाख में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का यह दावा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने एक इंच भी भारतीय जमीन नहीं ली, सच नहीं है। कुलकर्णी ने गांधी का विरोध करते हुए कहा कि 1950 के बाद से भारत ने चीन के हाथों लगभग 40,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र खो दिया है और हमारा प्रयास है कि हम अपना और क्षेत्र चीन के हाथों न खोएं। 
ये भी जानिए...........

Rahul Gandhi On India China Border Clash In Arunachal Pradesh Said Central  Government Trying To Hide | India-China Clash: 'अब याद आया चाइना', जब  रिपोर्टर से बोले राहुल गांधी, जानें- तवांग झड़प
उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देना कि हम यहां हार गए हैं, सिर्फ धारणाएं हैं। यह एक को दूसरे के खिलाफ खराब रोशनी दिखाता है। कुलकर्णी का कहना है कि डेमचोक और देपसांग में घर्षण के कारण भारत-चीन सैन्य वार्ता जारी रहती है, जहां गश्त प्रतिबंध केंद्रित हैं, जिससे बातचीत के बिंदु बनते हैं। भारतीय सेना के दिग्गज ने कहा, लेकिन यह कहना कि हम हार गए हैं, गलत होगा। ऐसे बयान देना गलत होगा और जब बातचीत चल रही हो तो किसी को भी बयान नहीं देना चाहिए। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कुछ भी करो, लेकिन भारत के सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने की कोशिश नहीं होनी चा‎हिए।
चीन हमारे सैनिकों को पीट रहा है', राहुल के इस बयान पर भारत में शर्मनाक  सन्नाटा, नायपॉल आप सही थे! - 'चीन हमारे सैनिकों को पीट रहा है', राहुल के ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag