ग्रामवासी और विद्यार्थी जान रहे हैं योग और ध्यान ज्ञान का महत्व
डबरा बेजोड़ रत्न ब्यूरो। स्नेह यात्रा के डबरा विकासखंड में दूसरे दिन ग्राम छपरा,अजयगढ़, विर्राट,लिधौरा पिछोर, बडेरा,शरणागत पहुंची, डबरा विकासखंड में पूज्य संतों के सान्निध्य में स्नेह यात्रा समरसता के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का भी संदेश दे रही है। यात्रा के आगमन से पहले ही गाँव-गाँव में मुनादी हो जाती है। उत्सुकता से लोग स्नेह यात्रा दल की प्रतीक्षा करते हैं। यात्रा के आने से पहले बस्ती को खूब साफ-सुथरा कर लिया जाता है 16 अगस्त से शुरू हुई स्नेह यात्रा 26 अगस्त तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रवासरत रहेगी।
सहभागी संगठन हैं अभिभूत......
यात्रा के लिए मप्र जन अभियान परिषद नोडल एजेंसी है। सहभागी के रूप में अखिल विश्व गायत्री परिवार, रामचंद्र मिशन, योग आयोग संस्थान, पतंजलि योग पीठ एवं आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास हैं। पतंजलि योग समिति के सभी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं यह ऐतिहासिक है, ऐसा पहले नहीं हुआ। लोगों का उत्साह और उमंग संतजन को भी आश्चर्यचकित कर दे रहा है।
निरंतर बढ़ रही है सहभागिता......
स्नेह यात्रा के दिन जैसे-जैसे बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे जन-समुदाय की सहभागिता भी बढ़ती जा रही है। पूरक जन-संवादों में जहाँ 100-150 की संख्या जुटती है वहीं दोपहर और शाम को होने वाले सत्संग और सहभोज में 300 से 400 लोग जुट रहे हैं। शाम के समरसता भोज में पूरा गाँव इक_ा होकर जन-सहभागिता से संग्रहीत सामग्री से भंडारे में सहभागी बनता है। स्नेह यात्रा ऊँच-नीच का भेदभाव मिटाकर समरसता की नई पहचान बन रही है।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक धर्मेंद्र दीक्षित बताते हैं कि जिले में अब तक आयोजित जनसंवादों में 30000 से भी अधिक ग्रामवासी और विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं।Óग्रामवासी और विद्यार्थी जान रहे हैं योग और ध्यान ज्ञान का महत्वस्नेह यात्रा में यात्रा के प्रारंभ स्थल ग्राम वासियों एवं विद्यार्थियों को जिला योग प्रभारी एवं योग प्रभारी द्वारा योग एवं ध्यान कराया जाता है । गुजरात से पधारे स्वामी मुदितवदनानंद जी ने कहा कि योग के द्वारा ही हमारा तन एवं मन शुद्ध होता है। जब हम प्रतिदिन योगाभ्यास क रेंगे तो हमारे हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और बुद्धि का निवास होता है।
पिछोर पहुंचकर संत श्री द्वारा नगर विकास प्रस्फुटन समिति पिछोर द्वारा बनाई ........
इस अवसर धर्मेंद्र दीक्षित जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ,सोहन सिंह भदोरिया विकासखंड समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, दिनेश चाकरकर जिला योग प्रभारी, राम जानकी पडा अध्यक्ष नगर परिषद पिछोर, मो.रईस खान,उमाशंकर परिहार,प्रशांत कुशवाह, हृदेश शर्मा,अशोक शर्मा,शशिप्रकाश नागर्च,राजू खटीक जिला पंचायत सदस्य,ओमप्रकाश शर्मा पंचायत समन्वयक अधिकारी,जयदयाल शर्मा विकासखंड योग प्रभारी, मध्य प्रदेश जन अभियान बीएम परिषद की नवांकुर संस्था कुवैलपुर युवक मंडल,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जनकपुर, नगर विकास प्रस्फुटन समिति बिलौआ,पर्यावरण मित्र मंडल ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कल्याणी, एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के युवा साथी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।